सीमा हैदर और सचिन की कहानी देशभर में फैली हुई है। पूरा इंटरनेट इन दोनों के कहानियों से भरा पड़ा है। जबसे सीमा पाकिस्तान छोड़कर भारत आई है तब से एक-एक करके इंटरव्यू देते जा रही हैं । कुछ लोगों को सीमा की बात पर पूरा भरोसा है वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो उस पर शक कर रहे हैं।
इस समय भारत में एक बहुत बड़ा तबका है जो यह सोचता है कि सीमा हैदर कोई आम महिला नहीं है बल्कि वह पाकिस्तान की कोई जासूस है। आइए समझते हैं कि ऐसे क्या कारण हैं इस वजह से लोग सीमा को जासूस समझ रहे हैं।
1) पांचवी पास लेकिन फर्राटेदार अंग्रेजी
सीमा हैदर ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह केवल पांचवी पास है। इसके बावजूद उन्हें अंग्रेजी की बहुत अच्छी खासी समझ हैं। अंग्रेजी भाषा पर इतनी अच्छी पकड़ उनके ऊपर संदेह का कारण बनती है।
2) पाकिस्तानी यूट्यूबर ने भी लगाया आरोप
एक पाकिस्तानी यूट्यूबर पर ने अपने चैनल पर आकर बताया था कि सीमा किसी स्पेशल टास्क के लिए भारत भेजी गई हैं। लेकिन भारत के दर्शकों ने उस youtuber का काफी मजाक बनाया।
3) मोबाइल और कंप्यूटर की अच्छी जानकारी
सीमा हैदर बहुत ही अच्छी तरीके से मोबाइल और कंप्यूटर चलाना जानती हैं। किसी पांचवी पास इंसान के लिए इतने अच्छे तरीके से मोबाइल में कंप्यूटर चलाना मुश्किल है। सीमा ने बताया था कि सचिन से उनकी दोस्ती पब्जी के जरिए हुई थी । लेकिन किसी पांचवी पास इंसान का इतना सब कर डालना अजीब लगता है।
4) सीमा ने किया था प्रेम विवाह
अपने इंटरव्यू में सीमा ने बताया था कि घर वालों ने उनकी शादी जबरदस्ती करा दी थी। लेकिन बाद में एक हलफनामा सामने आया जिसमें पता चला कि सीमा हैदर ने अपनी मर्जी से शादी की थी।
5) भाषा भी नहीं लगती पाकिस्तानी
कुछ लोगों ने उनकी बोली और भाषा पर भी सवाल उठाए । जब सीमा हैदर बात करती हैं तो अक्सर उनकी भाषा में हिंदी शब्द आता है। जबकि पाकिस्तान में रहने वाले लोग उर्दू बोलते हैं और उनके बोलने का लहजा भी दूसरी तरह का होता है। वही सीमा हैदर कुछ इस तरह से बात कर रही हैं जैसे वह कोई हिंदुस्तानी हो या फिर उन्हें हिंदुस्तानी की तरह बोलने की ट्रेनिंग हो।