इस वक्त भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस वक्त क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने में व्यस्त है। भारतीय टीम ने अब तक इस वर्ल्ड कप में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में पांच मैच खेले हैं और अपने सभी मैच में जीत हासिल की है। 29 अक्टूबर को भारतीय टीम को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलना है। लोगों को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। लोग इंग्लैंड से 2019 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेना चाहते हैं।
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा
वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की T20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे की शुरुआत दो टेस्ट मैच की सीरीज से करेगी। भारतीय टीम का लक्ष्य इस बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का होगा। भारतीय टीम ने अब तक साउथ अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। भारत ने 2021-22 में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था जहां पर उसे टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
केएल राहुल कर सकते हैं कप्तानी
सूत्रों के हवाले से यह खबर निकलकर आ रही है कि साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत के प्रमुख खिलाड़ियों को विश्राम दिया जाएगा। इस वक्त भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा है। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही है तथा भारतीय टीम के टेस्ट के उप कप्तान के एल राहुल है। उम्मीद यही लगाई जा रही है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के लिए केएल राहुल ही कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं।
इन युवाओं को मिल सकता है टीम में मौका
अभी भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। उम्मीद यही लगाई जा रही है कि टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। सरफराज खान पिछले काफी लंबे समय से भारतीय घरेलू क्रिकेट में बहुत शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उम्मीद या लगाई जा रही है कि भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर सरफराज खान को मौका दिया जाएगा। हाल ही में चहल ने भी काउंटी क्रिकेट में लाल गेंद से बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। युवेंद्र चहल को भी भारत की तरफ से टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।