Sangharsh 2 का नया ट्रेलर बवाल मचा के रख दिया डायलॉग और एक्शन से भरपूर है ट्रेलर

Sameer SR
2 Min Read

बहुत ही जल्द आप सभी के बीच खेसारी लाल यादव की फिल्म संघर्ष 2 रिलीज हो जाएगी। इस फिल्म का पहला ट्रेलर लगभग 5 महीने पहले ही रिलीज हो गया। आप खेसारी लाल की फिल्म रिलीज होने ही वाली है उसके चंद दिनों पहले संघर्ष 2 फिल्म का एक नया ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया। संघर्ष 2 के नए ट्रेलर को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है।

Sangharsh 2 New Trailer Release

संघर्ष 2 फिल्म का यह नया वाला ट्रेलर बहुत ही जबरदस्त तरीके से बनाया गया है। इस फिल्म का नया ट्रेलर देखकर लगता है कि यह कोई साउथ की फिल्म है। ट्रेलर में देखकर पता चलता है कि इस फिल्म में डायलॉग और क्रिया कितने धमाकेदार होने वाले हैं। वैसे तो संघर्ष 2 फिल्म का पुराना ट्रेलर भी कुछ इसी तरह का था लेकिन नया वाला ट्रेलर तो और भी शानदार है।

संघर्ष 2 फिल्म के नए ट्रेलर में इस फिल्म के विलेन को भी दिखाया गया है। इस विलेन की आवाज बहुत ही खतरनाक लग रही है और ऐसा लगता है कि कोई बॉलीवुड इंडस्ट्री का विलन एक्टिंग कर रहा है। संघर्ष जो फिल्म पूरी तरह से देशभक्ति फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव एक अधेड़ पुरुष की भूमिका निभाने वाले हैं।

हर हर गंगे के साथ होगी रिलीज

खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म संघर्ष 2 पवन सिंह की आने वाली फिल्म हर हर गंगे के साथ रिलीज की जाएगी। दोनों ही कलाकारों की फिल्मों का जनता को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन समस्या यहां पर है कि इन दोनों भोजपुरी के थिएटर बहुत ही कम बचे हुए हैं। ऐसे में जितने भी थिएटर हैं वह बट गए हैं और कुछ थिएटर पवन सिंह के साथ चले गए हैं और कुछ थिएटर खेसारी लाल यादव के साथ।