Samsung को मसल कर रख देगा Honor का नया स्मार्टफोन : Honor 90

Aman SR
3 Min Read

Honor कंपनी भारत के स्मार्टफोन के बाजार में अपना दबदबा कायम कर रही है। भारत में लोगों को Honor के स्मार्टफोन अब पसंद भी आने लगे हैं। हाल ही में Honor ने अपना नया स्मार्टफोन Honor 90 को लॉन्च किया है। यह एक मिड रेंज फोन होने वाला है। 18 सितंबर से इसकी सेल स्टार्ट कर दी जाएगी। आप अमेजॉन और Honor की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।

प्रोसेसर

Honor 90 यह प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 का Octa core (2.4 GHz, Single Core 2.36 GHz, Tri core 1.8 GHz, Quad core) प्रोसेसर मिलने वाला है। इसमें आप PUBG और COD जैसे गेम्स आसानी से खेल पाएंगे।

डिस्प्ले

Honor 90 आपको डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच का मिलने वाला है। यह एक AMOLED डिस्प्ले होगा। इसका रेजोल्यूशन1200×2664 px (436 PPI) का होगा। रिफ्रेश रेट की बात करें तो इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz का होगा। यह बेजल लेस के साथ पंच होल डिस्प्ले होगा।

कैमरा

Honor 90 मैं आपको ट्रिपल कैमरा का सेटअप मिलने वाला है जिसका में कैमरा 200 मेगापिक्सल का होगा जोकि 10x झूम के साथ होगा। 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा होगा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा होगा। साथ ही साथ रियर में आपको एक एलइडी फ्लैश भी मिलने वाला है। इसमें आप 4K30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। फ्रंट कैमरा इसका 50 मेगापिक्सल का होगा इसमें आप 4K 30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

Battery

Honor 90 में आपको 5000 mAh की बैटरी मिलने वाली है और यह 67 वाट की सुपर चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। डाटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए इसमें टाइप सी का पोर्ट मिलेगा।

स्टोरेज

इसमें आपको 8GB का रैम और 256 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। इसके 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट भी सामने आएंगे। इसके स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड नहीं कर सकते। इसका स्टोरेज नॉन एक्सपेंडेबल है।

Price

कीमत की बात करें तो Honor 90 की प्राइस 37999 रुपए है। लेकिन लॉन्च में आपको यह ₹34,999 में मिलने वाली है। लेकिन अगर आप इसमें कुछ बैंक डिस्काउंट लगवाते हैं तो यह आपको 27999 रुपए में आसानी से मिल जाएगी। यह एक 5G फोन होगा।