सैमसंग को धूल चटाने आ रहा है वीवो का नया स्मार्टफोन : Vivo Y200 5G

Aman SR
2 Min Read

वीवो कंपनी के स्मार्टफोन को लोग भारत में बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। यह कंपनी सैमसंग, ओप्पो और अन्य कंपनियों के साथ मुकाबला कर रही है और उन्हें कड़ी टक्कर दे रही है। हाल ही में वीवो कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन Vivo Y200 5G को लांच किया है। वीवो कंपनी की तरफ से यह एक मिड रेंज का स्मार्टफोन होने वाला है।

Vivo Y200 5G का प्रोसेसर

Vivo Y200 5G में आपको Snapdragon 4 Gen 1 का प्रोसेसर मिलने वाला है और इसमें आपको LPDDR4x RAM मिलने वाला है।

Vivo Y200 5G का डिस्प्ले

Vivo Y200 5G में आपको 6.67-inch का FHD AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। जो curved-edge डिस्प्ले होगा जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा।

Vivo Y200 5G का कैमरा

Vivo Y200 5G में आपको Rear में ड्यूल कैमरा का सेटअप मिलेगा जिसका मेन कैमरा 64MP होगा और इसका सेकेंडरी कैमरा 2MP का होगा। फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो Vivo Y200 5G में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Vivo Y200 5G की बैटरी

Vivo Y200 5G में आपको 4800mAh की बैटरी और 44W की फास्ट चार्जिंग मिलने वाली है। चार्जिंग के लिए इसमें टाइप सी का पोर्ट रहेगा।

Vivo Y200 5G की कीमत

Vivo Y200 5G की प्राइस की बात करें तो इसकी 8GB 128GB वाले वेरिएंट की कीमत ₹21,999 रखी गई है। अगर आप इसको खरीदने का सोच रहे हैं तो यह आपको अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और वीवो की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध मिलेगी। यह आपको दो कलर ऑप्शन डेजर्ट गोल्ड और जंगल ग्रीन में उपलब्ध मिलेगी। Video Credit: Tech Master