रिकॉर्ड बनाने वाले हैं Pawan Singh के यह तीन भोजपुरी गाने, अभी हाल ही में रिलीज हुई और बनाने वाले हैं रिकॉर्ड

Sameer SR
3 Min Read

भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह को अगर रिकॉर्ड मशीन कहा जाए तो यह उनके लिए गलत शब्द नहीं होगा। यह भोजपुरी की ऐसे कलाकार हैं जो समय-समय पर कोई न कोई नए रिकॉर्ड बनाते और तोड़ते रहते हैं। जब से पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में आए हैं इन्होंने भोजपुरी के लिए एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए और एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड भी बनाएं।

लेकिन इस बार कुछ ऐसा होने वाला है कि पवन सिंह के तीन-तीन गाने यूट्यूब पर रिकॉर्ड हिट करने वाले हैं। इन तीनों गानों को यूट्यूब पर आए लगभग 1 महीने ही हुए हैं और यह गाने 50 मिलियन व्यू को छूने की कगार पर हैं। आई चलिए पवन सिंह के उन तीनों गानों के बारे में बात करते हैं।

Kalkatiya Raja

पवन सिंह कहानी में यह गाना आया था कलकतिया राजा। इस गाने को लगभग 1 महीने पहले यूट्यूब पर डाला गया था और इसे अब तक 44 मिलियन व्यू मिल चुके हैं। यह गाना आपको यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर मिल जाएगा और बहुत ही जल्द या गाना 50 मिलियन व्यू क्रॉस कर जाएगा।

Dhaniya Ae Jaan

वहीं दूसरी तरफ उषा फिल्म चैनल पर रिलीज किया गया पवन सिंह का एक गाना भी 50 मिलियन व्यू पहुंचने वाला। पवन सिंह के इस गाने का नाम धनिया ए जान है। यह गाना अभी तक 48 मिलियन व्यू पहुंच चुका है और बहुत ही जल्द इसे भी 50 मिलियन लोगों के द्वारा देख लिया जाएगा।

Ka Lebu Ho

अब इस लिस्ट में पवन सिंह का तीसरा गाना हाय कालेबू हो। इस गाने को जेवीके एंटरटेनमेंट चैनल पर रिलीज किया गया। वैसे तो यूट्यूब पर एक चैनल पर इसी मात्र 18 मिलियन व्यू मिले हैं। लेकिन कंपनी के हिसाब से पूरे यूट्यूब पर इस गाने को 40 मिलियन व्यू मिल चुके हैं। वैसे पवन सिंह का यह गाना आजकल ग्राउंड लेवल पर बजने लगा है और इसीलिए इसकी व्यू को संख्या एक बार फिर से बहुत ही तेजी के साथ बढ़ेगी।