Rakhi Sawant: राखी सावंत ने क्यो तोड़े बारिश में अपने सिर पर अंडे, वजह जानकर हस पड़ेंगे!

Mahir SR
4 Min Read

राखी सावंत आए दिनों अपनी कारनामों की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में घिरी रहती हैं कभी वह हिंदू धर्म से इस्लाम धर्म कबूल कर लेती हैं और नकाब पहन कर लोगों के सामने आ जाती है जिसे देखकर लोग एकदम हैरान रह जाते हैं कि जय औरत ने अपने धर्म क्यों बदल दिया और बाद में फिर से हिंदू धर्म में आ जाती है कभी यह अपने पति से तलाक ले लेती है और सोशल मीडिया पर आकर अपने लिए इंसाफ की मांग करती है और कभी ऐसी ड्रेस पहन कर चली आती है जो कि लोगों को बहुत ही खराब लगते हैं जिसकी वजह से इसे आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है राखी सावंत इन्हीं सब हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं।

राखी सावंत की 2 शादीया

किसी भी इंसान के जीवन में एक शादी ही बहुत महत्व रखती है लेकिन राखी सावंत एक ऐसी महिला है जिसने शादी जैसे पवित्र बंधन को मजाक का पात्र बना दिया वह कभी भी किसी भी व्यक्ति से शादी कर लेती है और कभी भी उसे तलाक दे देती उसने कुछ साल पहले दीपक कलाल से शादी करने का दावा किया था जिसके बाद से लोग राखी सावंत दीपक कलाल को एक साथ देख कर काफी ज्यादा मजाक उड़ा रहे थे क्योंकि यह दोनों ही एक जैसे इंसान हैं राखी सावन भी अजीब हरकतें करती है और दीपक कलाल भी उसी के जैसा अजीब हरकतें करने वाला व्यक्ति है लेकिन बाद में उसने कह दिया कि उसने दीपक कलाल से कोई शादी नहीं की बल्कि वह मजाक कर रही थी फिर बाद में उसने किसी और व्यक्ति के साथ शादी की और अब उसने उस व्यक्ति को भी तलाक दे दिया है।

राखी सावंत ने अपने सिर पर अंडे क्यो तोड़े?

राखी सावंत ने अब तक दो शादियां की है जो कि उसके जीवन में अब मजाक बनकर रह गई हैं वह हर बार शादी करती है और बाद में व्यक्ति को तलाक दे देती है और अब फिर से राखी सावंत को शादी करने का बुखार चल गया है और इस बार उसने शादी करने का एक अनोखा तरीका निकाला है वह बारिश में खड़ी होकर अपने सिर पर अंडे फोड़ रही है और अपनी शादी के लिए दुआएं मांग रही हैं ऐसे में इस औरत को कोई भी देखकर यही कहेगा कि यह एक पागल औरत है लेकिन राखी सावंत को जो लोग जानते हैं उन्हें यह पता है कि राखी सावंत ऐसी हरकतें कोई पहली बार नहीं कर रही है वह ऐसी हरकतें आए दिनों करती रहती है।

फैंस ने इसपर क्या कहा?

राखी सावंत जब भी कोई कारनामा करती है तब उसका सोशल मीडिया पर मजाक ही उड़ाया जाता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है राखी सावंत इस हरकत के बाद उसका मजाक बन रहा है और लोग कह रहे हैं यह औरत केवल चर्चा में रहने के लिए ऐसी हरकतें कर रही है जो कि काफी हद तक सही है क्योंकि राखी सावंत अपनी इन्हीं सब हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं क्योंकि उनकी कोई ऐसी फिल्म ही नहीं है ना ही कोई अच्छी कलाकार है जिसकी वजह से उन्हें याद किया जाए इसी वजह से राखी सावंत को उल्टी-सीधी हरकतें करनी पड़ती है ताकि वह चर्चा में बनी रहे।