No New Notifications For You, New Notifications Will Be appear Here.

Rakhi Sawant: हॉलीवुड में नजर आने वाली हैं राखी सावंत, देखिये उन्होंने क्या कहा

Mahir SR
3 Min Read

राखी सावंत आए दिनों कोई ना कोई ऐसी हरकत करती रहती है। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती है। अभी राखी सावंत में सलमान खान के ऊपर एक टिप्पणी की थी। जिसको लेकर काफी सारे लोगों ने उनका मजाक उड़ाया था। और राखी सावंत खुद यह चाहती हैं कि उनका मजाक उड़ाया जाए क्योंकि वह अक्सर खुद ऐसी हरकतें करती है। जोकि बहुत मजाकिया होती है। अब राखी सावंत यह कह रही है कि मैं बॉलीवुड से हॉलीवुड में जाने वाली हूं। नीचे दिए गए वीडियो को देखिए जिसमें उन्होंने अपने हालीवुड जाने के बारे में कहा है।

हॉलीवुड में नजर आने वाली हैं राखी सावंत

एक वीडियो के दौरान राखी सावंत मुक्केबाजी करते हुए दिख रही है। जिसमें कि आप देख सकते हैं यह किस फुर्तीले तरीके से अपने हाथों और पैरों को चला रही है। इस वीडियो को देखने से यह लग रहा है कि राखी सावंत की फिटनेस बहुत अच्छी है। इसी वीडियो के दौरान राखी सावंत ने कहा कि अब मैं बॉलीवुड से हॉलीवुड में जाने वाली हूं। जिस पर की वहां पर खड़े कैमरामैन भी हंसने लगे। और वह भी यह कहने लगे की राखी जी बॉलीवुड टू हॉलीवुड। इस वीडियो में राखी सावंत को देखने में भी ऐसा लग रहा है कि वह हॉलीवुड की एक्ट्रेस है। क्योंकि उनके बाल सिल्वर कलर के है। जिससे लग रहा है कि राखी सावंत भारत की नहीं बल्कि किसी और देश की है।

क्या है इसके पीछे की सच्चाई

इस वीडियो को देखकर लोगों को यह सच लग सकता है कि राखी सावंत हॉलीवुड में नजर आने वाली है। लेकिन यह खबर गलत है। राखी सावंत ने यह बात सिर्फ मजाक में कही है। राखी सावंत को बॉलीवुड में काम करने को नहीं मिल रहा है। और ऐसे में उनको हॉलीवुड में कौन ही काम देगा। आप तो जानते ही हैं राखी सावंत आए दिनों कोई ना कोई उल्टी सीधी बात सोशल मीडिया पर करती रहती है। और यह भी उनमें से एक है। राखी सावंत हमको हॉलीवुड में नहीं नजर आने वाली है।