मशहूर यूट्यूबर आर राजेश व्लाग को गोल्डन प्ले बटन मिल चुका है। गोल्डन प्ले बटन कब मिलता है जब कोई यूट्यूबर अपने चैनल पर एक मिलियन सब्सक्राइबर्स यानी की 10 लाख सब्सक्राइबर्स पूरा कर लेता है तो यूट्यूब उसे गोल्डन प्ले बटन से नवाजता है। आर राजेश व्लाग ने अपने यूट्यूब चैनल पर 10 लाख सब्सक्राइबर्स का माइलस्टोन पूरा किया है। तब जाकर उन्हें यह गोल्डन प्ले बटन मिला है।
R Rajesh Vlog कैसा वीडियो बनाते है?
आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आर राजेश व्लाग किस तरह का वीडियो बनाते हैं। राजेश जी एक ट्रक ड्राइवर है। वह व्लाग वीडियो बनाते हैं। वह अपने चैनल पर अपनी दिनचर्या दिखाते हैं। राजेश जी दिनभर जो भी करते हैं उसका वीडियो बनाते हैं। फिर उसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर देते हैं। राजेश जी अपने यूट्यूब चैनल में ट्रक के अंदर खाना भी बनाते हैं और उसकी रेसिपी भी दिखाते हैं। लोगों को उनका वीडियो बहुत पसंद आता है।
R Rajesh Vlog चैनल पर आते है लाखो व्यूज
राजेश जी के वीडियो को लोग देखना बहुत पसंद करते हैं। वह एक अनुभवी ट्रक ड्राइवर है। उनकी बातें दर्शकों को बहुत ही ज्यादा पसंद आती है। राजेश जी का डेली एक वीडियो आता है। उनके सभी वीडियो पर लाखों में व्यूज मिलते हैं। यह पहले ऐसे ट्रक ड्राइवर हैं जिनके चैनल पर एक मिलियन सब्सक्राइबर्स पूरे हुए हैं।