No New Notifications For You, New Notifications Will Be appear Here.

Poco कंपनी ने लॉन्च किया POCO C65, जानिए क्या है कीमत

Aman SR
2 Min Read

पोको कंपनी के स्मार्टफोन लोगों को बहुत ही पसंद आते हैं। क्योंकि पोको कंपनी का फोन बजट फ्रेंडली फोन होता है। इसका बजट कम है तो उसके लिए यह फोन अच्छा साबित होता है। पोको कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन POCO C65 को लॉन्च कर दिया है। इस बार भी पोको कंपनी ने इसकी कीमत को बहुत ही कम रखा है। जिससे कम से कम बजट वाले लोग भी इसे खरीद सकें।

POCO C65 का प्रोसेसर

POCO C65 के प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में आपको MediaTek Helio G85 का प्रोसेसर मिलने वाला है और इसमें आपको LPDDR4x RAM भी मिलने वाला है।

POCO C65 का डिस्प्ले

POCO C65 में आपको 6.74 इंच का FHD डिस्प्ले मिलने वाला है और यह एक IPS LCD डिस्प्ले होगा। इसमें आपको गोरिल्ला ग्लास के प्रोटेक्शन भी मिलने वाली है।

POCO C65 का कैमरा

POCO C65 में आपको ड्यूल कैमरा का सेटअप मिलने वाला है। इसका मेन कैमरा 50MP का होगा और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा होगा। सेल्फी कैमरा इसका 8 मेगापिक्सल का होगा।

POCO C65 की बैटरी

POCO C65 में आपको 5,000mAh की बैटरी मिलने वाली है और यह 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। लेकिन बॉक्स के अंदर आपको केवल 10 वाट का ही चार्जर मिलेगा।

POCO C65 की कीमत

POCO C65 अभी ग्लोबली लॉन्च किया गया है। इसको तीन कलर ऑप्शन काला, नीला, पीला में लॉन्च किया गया है। कीमत की बात करें तो 8GB 128GB की कीमत $109 रखा गया है। जो भारतीय रूपये में लगभग ₹9,050 है। 8GB 256GB की कीमत $129 डॉलर रखा गया है जो भारतीय रुपए में लगभग ₹10,750 है।