Pawan Singh Sawan Song: मार्केट में धमाका मचाने आ गया पवन सिंह का मजनुए के दूल्हा बनाई जी

Sameer SR
2 Min Read

एक बार फिर से पवन सिंह अपने गाने के साथ मार्केट में धमाका मचाने आ चुके हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं पवन सिंह सावन में केवल सावन से जुड़े गाने ही रिलीज करते हैं। ऐसे में उनके कुछ गाने पहले भी आ चुके हैं और अब उनका एक नया गाना रिलीज हो चुका है। 22 जुलाई 2023 कि सुबह पवन सिंह ने अपना एक नया गाना रिलीज कर दिया और उस गाने का नाम है मजनुए के दूल्हा बनाई जी ( Majanuye Ke Dulha Banai Ji )।

इस गाने प्रेमी और प्रेमिका को दिखाया गया है को अपने प्यार को पाने के लिए भोले बाबा के पास आए हैं। इस गाने में पवन सिंह का आते हैं कि मैं आपके पास अर्जी लेकर आया हूं। आप मेरी सोना को ही मेरी दुल्हन बनाइए। यही एक सपना पूरा कर दीजिए। इस पर उनकी प्रेमिका भी कहती हैं कि मजनुए को उनका दूल्हा बनाए।

यह एक नए तरीके का गाना है। लेकिन एक बात तो साफ है कि यह गाना प्रॉपर भक्ति गाना तो नहीं है । आप इस गाने को भजन का नाम नहीं दे सकते।

मजनुए के दूल्हा बनाई जी ( Majanuye Ke Dulha Banai Ji ) गाने को आप Aj Films नाम के यूट्यूब चैनल पर पा सकते हैं। इस गाने को मात्र 3 घंटे में ढाई लाख से ज्यादा व्यू भी मिल चुके हैं। इस गाने को पवन सिंह ने और शिल्पी राज ने गाया हुआ है। यह कुछ और नहीं बल्कि पवन सिंह के नाम का जलवा है। इस गाने पर करीब 50,000 लाइक आ चुके हैं और 7000 कमेंट भी।

इस गाने पर पवन सिंह के फैंस ने अपने कमेंट भी किए हुए हैं। पवन सिंह के फैन ने कमेंट किया, दिल छू जाने वाला सॉन्ग है। वही दूसरे ने लिखा बेस्ट है भैया जी आप के गाने।

View Webstory