लॉलीपॉप लागेलू गाना भोजपुरी का एक ऐसा गाना है जो यूपी बिहार के बाहर भी बजाया जाता है। यूपी और बिहार के बाहर जब किसी से कोई भोजपुरी गाने के बारे में बात करता है तो लॉलीपॉप लागेलू गाना उसकी जबान पर आ जाता है। लाली पॉप गाना वही गाना है जिसके कारण पवन सिंह इतने फेमस हो गए हैं ।
अपने हाली के एक इंटरव्यू में पवन सिंह ने उस गाने को याद किया और उसके बारे में कुछ बातें भी बताई । पवन सिंह ने कहा कि आज इसी गाने की वजह से मैं यहां खड़ा हूं।
पवन सिंह ने लॉलीपॉप लागेलू गाने को बताया फ्लॉप
पावर स्टार पवन सिंह ने अपने इंटरव्यू में लाली पॉप गाने को याद करते हुए कुछ बातें बताई। उन्होंने ताकि जब यह गाना रिलीज हुआ था तब यह गाना सुपर फ्लॉप था। पवन सिंह ने कहा कि मैं तो इस गाने को लेकर काफी कुछ था क्योंकि यह बिल्कुल नहीं तरह का म्यूजिक था । लेकिन जब यह गाना रिलीज हुआ तब यह गाना फ्लॉप हो गया था। लेकिन अब समय के साथ यह गाना इतना फैला कि अब लाली पॉप लागेलु भोजपुरी का ब्रांड बन चुका है।
साथियों ने कहा कि गाना नहीं चलेगा
पवन सिंह ने बताया कि जब यह गाना बन रहा था तब पवन सिंह बहुत ज्यादा एक्साइटेड थे। उनके मुताबिक वह भोजपुरी में एक नए तरीके का गाना लेकर आ रहे थे । लेकिन इस गाने के उनके साथी कलाकार आपस में बात करना शुरू कर दिए यह गाना नहीं चलेगा। पवन सिंह के साथियों के अनुसार यह गाना बिल्कुल नए तरह का गाना था और इस गाने को लोग पसंद नहीं करेंगे।
अब ब्रांड बन चुका है लोपीपोप लागेलू
समय के यह गाना धीरे-धीरे भोजपुरी इंडस्ट्री में फेमस हो गया और फिर उसके बाद पूरे देश भर में इसके चर्चे होने लगे । आज के समय में लॉलीपॉप लागेलू गाना भोजपुरी इंडस्ट्री का आइकन बन चुका है।