Pawan Singh ने कराया लखनऊ में भंडारा, भीड़ हो गई बेकाबू

Sameer SR
2 Min Read

सावन का महीना चल रहा है और जगह जगह पर भोले बाबा के नाम के भंडारे चालू हो चुके हैं । जैसा की आप सभी जानते ही होंगे कि पवन सिंह भोले बाबा के बहुत बड़े भक्त हैं । जब भी सावन आता है पवन सिंह अपना एक बोल बम एल्बम लेकर जरूर आते हैं । इस बार पवन सिंह सावन के मौके पर लखनऊ में हैं और उन्होंने वहां पर भंडारा कराया।

कुछ यूट्यूब पर ने उस भंडारे का vlog भी बनाया है। आप उनके वीडियो में देख सकते हैं पवन सिंह वहां के लोगों को अपने हाथों से खाना खिला रहे हैं । आप पवन सिंह को लोगों को खाना खिलाते हुए देख सकते हैं।

वहां पर भीड़ बहुत ज्यादा थी लेकिन बावजूद इसके सब कुछ अच्छे से हो गया । उस भीड़ में अधिकतर लोग पवन सिंह को देखने के लिए गए हुए थे । ऐसे में कुछ लोग जा जाकर पवन सिंह के पैर भी छू रहे थे और उनसे आशीर्वाद ले रहे थे ।

आजकल पवन सिंह अपनी आने वाली फिल्म सूर्यवंशम की शूटिंग कर रहे हैं। सूर्यवंशम फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हो रही है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सावन का महीना चल रहा है। सावन किस महीने में पवन सिंह में भोले बाबा की भक्ति दिखाते हुए एक बहुत बड़ा भंडारा रखा। उस भंडारे में पवन सिंह अपने हाथों से लोगों को खाना बांट रहे हैं।

आजकल पवन सिंह सूर्यवंशम की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन इन सबके बीच उन्होंने भंडारा करने का समय निकालें लिया । ये बातें पवन सिंह की भोले बाबा की भक्ति को दिखाते हैं। उनके भंडारे में बहुत सारे भक्त पहुंचे हुए थे और सब भोले बाबा का प्रसाद ले रहे थे। भंडारा कराने के बाद कौन सी अपनी कार से वापस अपने होटल चले गए।