Pawan Singh ने बताया कि बचपन में वे क्या सपने देखा करते थे

Sameer SR
2 Min Read

सपना तो हर कोई देता है। जब हम छोटे होते हैं तो बहुत बड़े-बड़े सपने देखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह अपने बचपन में कैसे सपने देखा करते थे। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए इन सपनों के बारे में बताया।

पवन सिंह ने बताया कि जब वे छोटे थे तभी रात के समय में छत पर लेट गए थे । गांव में अक्सर लाइट कट जाने पर लोग छतों पर चले जाया करते थे।उस समय उनके परिवार वाले भी गर्मी में छत पर ही सोया करते थे। छत पर लेटे लेटे चले आसमान में जहाज को देखते तो यही सोचते कि उसमें बैठने वाला आदमी कैसा होगा ।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब भी कभी रेलवे स्टेशन जाते थे तो वहां पर ऐसी में बैठने वाले लोगों को देखते थे । वह यही सोचते कि जो आदमी ऐसी में बैठा है और किस तरह का आदमी होगा। पवन सिंह उसी ट्रेन में बैठे हैं लोगों के बारे में सोचते रहते और बातें किया करते।

आज ऐसा समय आ गया है कि पवन सिंह जितनी मन करे उतनी फ्लाइट ले सकते हैं और जिस ट्रेन में मन करें उसमें सफर कर सकते हैं । पवन सिंह ने आगे बताया कि आज के समय में महीने की उनकी तकरीबन 20 से 25 फ्लाइट छूट जाती है।

उस इंटरव्यू में पवन सिंह ने अपने बचपन के बारे में काफी सारी बातें बताई। यदि आप उनका इंटरव्यू देखना चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर उनका पूरा इंटरव्यू पा सकते हैं। उनका इंटरव्यू देखने के बाद आपको पवन सिंह के बारे में और भी जानने को मिलेगा। उस इंटरव्यू में पवन सिंह ने अपने करियर और गायकी को लेकर भी अच्छी-अच्छी बातें करे।