पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के तलाक के बारे में तो हर कोई जानता है। कुछ दिनों पहले पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक लेने के लिए कंप्लेन फाइल की थी। पवन सिंह ज्योति सिंह के साथ रहना नहीं चाहते थे। इस मामले में दोनों को बार-बार कोर्ट में जाना पड़ रहा है।
कोर्ट जाने से परेशान हैं ज्योति सिंह
ज्योति सिंह ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा की उन्हें कोर्ट जाने से काफी ज्यादा दिक्कत होती है। पवन सिंह खुद कोर्ट आने की बजाय अपने वकील को भेज देते हैं। वही दूसरी तरफ ज्योति सिंह को हर तारीख पर खुद ही आना पड़ता है। इस बात की वजह से ज्योति सिंह काफी परेशान है।
आगे की जिंदगी के लिए चाहती हैं मौका
ज्योति सिंह ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वह जल्दी से कोर्ट कचहरी के मामले को खत्म करना चाहती हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती हैं।
उन्होंने बताया कि पवन सिंह एक एक्टर हैं और उनकी जिंदगी अभी पहले की तरह ही चल रही है। ज्योति सिंह ने आगे बताया कि वह कोई हीरोइन नहीं है उन्हें अपनी जिंदगी को दूसरे तरीके से आगे ले जाना है। वह अपनी जिंदगी के साथ कुछ भी नहीं कर पा रही हैं।
पवन सिंह से मुआयजा चाहती हैं ज्योति सिंह
ज्योति सिंह ने बताया कि अगर पवन सिंह उनके साथ नहीं रहना चाहते हैं तो उन्हें भी उनके साथ रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है। लेकिन उन्हें पवन सिंह से मुआयजा चाहिए। ऐसा नहीं है कि उनके पास पैसों की कमी है लेकिन वह इसलिए करना चाहती हैं कि पवन सिंह आगे चलकर किसी और लड़की के साथ ऐसा ना कर पाए।