Pawan Singh की निकली हवा, ऐसा पहले तो कभी नहीं हुआ था

Sameer SR
2 Min Read

भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह इस बार नवरात्रि में तो काफी धमाल मचा चुके हैं। कुछ गाने तो इनके बैक टू बैक रिलीज हो गए। कुछ गाने तो उनमें से ग्राउंड लेवल पर भी बजने लगे हैं। लेकिन इस बार पवन सिंह के साथ कुछ उल्टा हो गया।

दरअसल पवन सिंह के एक नए एल्बम गाने के टीज़र को यूट्यूब पर आज सुबह रिलीज किया गया। लेकिन इस टीचर को उसे तरह से रिस्पांस नहीं मिले जिस तरह से पवन सिंह के बाकी वीडियो को मिलते हैं। पवन सिंह के इस टीजर को रिलीज हुए लगभग 7 घंटे हो चुके हैं और इतने समय में मात्र साथ हजार लोगों ने ही इस टीजर को दिखा।

आज सुबह पवन सिंह के एक नए एल्बम गाने का टीजर आया जिसका नाम था मह के देखा देम है। इस टीजर में आपको गाने में मौजूद कलाकारों के बारे में पता चल जाएगा। पवन सिंह के इस नए गाने में शिल्पी राज की आवाज भी रहेगी। वीडियो में आप चांदनी सिंह को पवन सिंह के साथ देखेंगे।

जो भी हो इस बार पवन सिंह का यह टीजर जनता के बीच अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है। 7 घंटे के समय में इस टीजर पर मात्र दस हजार लाइक ही आए हुए हैं। इस पर व्यू की संख्या भी पहले के मुकाबले कुछ ज्यादा ही कम है। लेकिन आने वाले समय में जब यह गाना रिलीज होगा तो उसका यह हाल नहीं होगा। बहुत सारे लोग टीज़र को देखना पसंद नहीं करते हैं। जब यह गाना रिलीज होगा तो यह गाना पवन सिंह के बाकी गानों की तरह ही जनता को अपनी तरफ जरूर आकर्षित करेगा।