अगर भोजपुरी इंडस्ट्री में रिकॉर्ड बनाने और रिकॉर्ड तोड़ने वालों की बात करें तो पवन सिंह ( Pawan Singh ) का नाम सबसे ऊपर आता है। पवन सिंह ( Pawan Singh ) ने अपने करियर में काफी सारे रिकॉर्ड बनाएं और काफी सारे रिकॉर्ड तोड़े भी। एक बार फिर से पवन सिंह ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है।
यूट्यूब पर मिले 200 मिलियन व्यू
यूट्यूब पर किसी भी गाने को 100 मिलियन व्यू मिलना बहुत बड़ी बात होती है। लेकिन इस बार तो पवन सिंह के गाने पर 200 मिलियन व्यू आ गई। सिंह का यह गाना जिसका नाम धनी हो सब धन है 6 महीने पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया है।
6 महीने में यह गाना इतनी बार लोगों द्वारा देखा गया कि धीरे-धीरे इसका व्यू अकाउंट 200 मिलियन पहुंच गया। इस गाने को गाने में पवन सिंह का साथ शिवानी सिंह ने दिया हुआ है।
गाने के बोल
अगर गाने के बोल की बात करें तो क्वीन शालिनी कहती हैं, लेके थाली सब्जी ढूंढते हो। मेरे दिल में आग लग जाती है। काम करने से मैं सांवली हो गई हूं। नैहर में मैं सांवली नहीं थी। इस पर पवन सिंह कहते हैं, नाराज मत हो करेजा, मेरा कलेजा फट रहा है। सब धन तुम्हारा ही है।
छः महीने में इस गाने को एक मिलियन से ज्यादा लोगो ने लाइक किया। वही इस गाने पर आपको छियासी हजार के आस पास कमेंट भी मिल जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पवन सिंह के इस जाने को Ashi Music नाम के यूट्यूब चैनल पर डाला गया है।
धनी हो सब धन गाने को भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने और शिवानी सिंह ने एक साथ गाया हुआ है। इस गाने के वीडियो में क्वीन शालिनी की भूमिका है। आशुतोष तिवारी द्वारा इस गाने के लिरिक्स को लिखा गया है वहीं प्रियांशु सिंह द्वारा इस गाने के म्यूजिक को दिया गया है।