Pawan Singh के फैंस के लिए खुश खबरी का लेबू हो गाना आ गया वापस

Sameer SR
2 Min Read

अगर आप पवन सिंह के बहुत बड़े फैन हैं तो आपको इस बात की जानकारी अवश्य होगी कि हाल ही में रिलीज हुआ पवन सिंह का गाना यूट्यूब से हटा दिया गया था। कुछ दिनों पहले पवन सिंह का एक गाना का लेबू हो को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। और कुछ ही दिन बाद ये गाना यूट्यूब पर ढूंढने से भी नहीं मिलता।

पूरा चैनल ही हो गया थे डिलीट

दरअसल हुआ यह कि पवन सिंह का गाना जी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था वह यूट्यूब चैनल ही डिलीट हो गया था। इसी कारण जब भी कोई का लेबू हो गाने की लिंक को क्लिक करता तो वहां पर उसे वह गाना नहीं मिलता था। पवन सिंह का यह गाना जीवीके एंटरटेनमेंट चैनल पर रिलीज किया गया था जो की एक नया चैनल है।

वापस आ गया पवन सिंह का गाना

जो भी हो अब आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि पवन सिंह का यह सुपरहिट गाना का लेबू हो वापस से यूट्यूब पर आ गया है। अब आप इस गाने को फिर से जेवीके एंटरटेनमेंट के चैनल पर पा सकते हैं। इस चैनल पर पवन सिंह के गाने को 13 मिलियन बार देखा गया है।

वैसे जीवीके एंटरटेनमेंट चैनल को क्यों डिलीट किया गया था इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन अब जेवीके इंटरटेनमेंट चैनल वापस से लाई हो चुका है। पवन सिंह का यह गाना बहुत ही कम समय में ही ग्राउंड लेवल पर बजने लगा है।

कुल मिलाकर पचास मिलियन व्यू पार

जीवीके एंटरटेनमेंट के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया था और उसे पोस्ट में बताया गया था कि कालेबू हो गाने को ऑल ओवर यूट्यूब पर 50 मिलियन व्यू मिल चुके हैं। भोजपुरी कंपनियां अक्सर ऐसा ही करती हैं वह एक गाने को अलग-अलग चैनल पर रिलीज करती हैं। जो भी हो अब आप फिर से इस गाने को यूट्यूब पर जाकर सुन सकते हैं।