Pawan Singh का हिंदी गाना Tujhe Na Dekhu To Chain को कर दिया गया रिलीज

Sameer SR
3 Min Read

पवन सिंह का गाना तुझे ना देखूं तो चैन आज 11:00 बजे टिप्स भोजपुरी चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। इस गाने का लोग बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे क्योंकि पवन सिंह काफी समय बाद कोई हिंदी गाना गा रहे हैं।

Tujhe Na Dekhu To Chain Pawan Singh

पवन सिंह के इस गाने को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है जहां पर पब्लिश होते ही इसे ताबड़तोड़ भी वह मिलने लगे। अगर आप यूट्यूब के डाटा की तरफ ध्यान देंगे तो पाएंगे कि इस गाने को मात्र आधे घंटे में 15000 लाइक मिल गए।

रिलीज होते ही आए ताबड़तोड़ व्यू

इसके बाद अगर आप व्यू तरफ ध्यान देंगे तो पाएंगे कि इतने ही समय में यूट्यूब पर 25000 व्यू दिख रहा है। लेकिन जैसा कि आप सभी लोग जानते होंगे यूट्यूब में व्यू की संख्या थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर अपडेट होती है। अगर इस गाने की लाइक के हिसाब से अनुमान लगाया जाए तो इस समय तक यह गाना एक लाख व्यू पर कर चुका होगा।

यह पवन सिंह का पावर ही है जिसके कारण गाना रिलीज होते ही इतने सारे व्यू इकट्ठा कर लेता है। वैसे भी इस गाने को टिप्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जो कि यह बहुत ही पॉपुलर भोजपुरी गानों का चैनल है। जानकारी के लिए बता दें कि यह गाना शुद्ध हिंदी गाना नहीं है। पवन सिंह का यह ऐसा गाना है जिसमें हिंदी और भोजपुरी दोनों भाषाओं का इस्तेमाल किया गया है।

यूट्यूब के ट्रेंडिग पर पहुंचने का है चांस

अब यदि यह गाना इतने बड़े यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है तो आप इस बात को पक्का जान ले कि यह गाना बहुत ही जल्द यूट्यूब के ट्रेडिंग पेज पर आ जाएगा। वैसे तो अगर देखा जाए पवन सिंह के गाने अक्सर ही ट्रेडिंग पेज पर आ जाते हैं। पवन सिंह के गाने तभी ट्रेनिंग पर नहीं आते जब उनके गाने किसी नए चैनल पर रिलीज किए जाते हैं।

तुझे ना देखूं तो चैन गाना 3 मिनट 47 सेकंड का है और इस गाने की धुन ओरिजिनल गाने की तरह ही है। वीडियो में भोजपुरी की कलाकार आकांक्षा पुरी को देख सकते हैं। पवन सिंह का यह गाना रोशन सिंह विश्वास के द्वारा लिखा गया है और इस गाने के धुन को प्रियांशु सिंह ने दिया है।