पवन सिंह ( Pawan Singh ) ने बताया कि अब उन्हें प्यार से डर लगने लगा है। पवन सिंह जो कि इतने प्यार मोहब्बत वाले गाने गाते हैं , अब ऐसा क्या हो गया जो उन्हें प्यार से डर लगने लगा। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने इन्ही सब बातों के बारे में बात की।
पवन सिंह ने अपने इंटरव्यू में बात की और इस इंटरव्यू में पत्रकार ने उनके बारे में कुछ पर्सनल बातें पूछी। पत्रकार ने कहा कि आजकल पवन सिंह पहले से ज्यादा शांत और स्थिर लग रहे हैं । आजकल पवन सिंह के चेहरे पर काफी ग्लो भी आ गया है क्या इसकी वजह इश्क तो नहीं।
इस पर पवन सिंह ने हंसते हुए जवाब दिया कि नहीं भैया प्यार व्यार कुछ नहीं है । पवन सिंह ने इंटरव्यू में बताया कि अब उन्हें प्यार से बहुत डर लगने लग रहा है। अब उन्हें प्यार करने की हिम्मत नहीं है। जो मिला सो मिला अब यह पुरानी बात है। उन्हें जो प्यार,जो मोहब्बत, जो दर्द मिला अब ये सब पुरानी बाते हैं और अब इन बातों के बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं है।
पवन सिंह ने आगे बताया यह उनके लिए ऑडियंस का प्यार ही सब कुछ है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी ऑडियंस का धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि जितने भी भाई बहन चाचा चाची उनके वीडियो को देखते हैं उनका हाथ जोड़कर धन्यवाद।
फिर इंटरव्यू करने वाले ने पूछा कि क्या आप अपने गानों में जनता के कमेंट को पढ़ते हैं? इस पर पवन सिंह ने कहा कि हां मैं जरूर पढ़ता हूं और मुझे बहुत अच्छा लगता है जब लोग मेरे बारे में अच्छे-अच्छे कमेंट करते हैं । पवन सिंह ने एक कमेंट को याद करते हुए कहा कि किसी ने लिखा था कि पूजा बिना हवन के और भोजपुरी बिना पवन के अच्छी नहीं लगती।