No New Notifications For You, New Notifications Will Be appear Here.

Pawan Singh: आ गया पवन सिंह का नया सावन सॉन्ग, Pawan Singh New Song Chudi Hari Hari

Sameer SR
2 Min Read

सावन का महीना शुरू होते ही भोजपुरी गायकों के बोल बम गाने आने शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में भोजपुरी के दो बड़े सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के गाने भी आना शुरू हो चुके हैं। पवन सिंह का एक नया गाना 14 जुलाई 2030 को सुबह रिलीज हो चुका है । पिछली बार की तरह यह गाना पूरी तरह से भजन नहीं है। इस बार के गाने में नाच गाने भी हैं।

यह गाना रिलीज होते ही धमाल मचा चुका है और मात्र 2 घंटे में ही इसे दो लाख से ज्यादा भी मिले। बहुत सारे दर्शकों ने गाने को लाइक भी किया और अपने कमेंट को भी छोड़ा।

क्या है गाने का कांसेप्ट

अगर इस गाने की कंसेप्ट की बात करें तो इस गाने में पवन सिंह अपने साली की चूड़ी लाना भूल जाते हैं। इसी मामले को लेकर जीजा और साली में काफी बहस होती है। पवन सिंह की साली का रोल आस्था सिंह ने निभाया है।

कलाकारों के नाम

इस गाने को पवन सिंह ने और शिवानी सिंह ने गाया हुआ है। वीडियो में पवन सिंह के साथ आस्था सिंह है। गाने का टाइटल है चूड़ी हरी हरी । आशुतोष तिवारी ने इस गाने को लिखा हुआ है और रवि पंडित इस वीडियो के डायरेक्टर हैं। गाने के म्यूजिक को प्रियांशु सिंह ने दिया हुआ है।

यूट्यूब पर मचा रहा धमाल Chudi Hari Hari

यह गाना इतना धमाल मचा रहा है कि मात्र 2 घंटे में इसे 2 लाख व्यू आ चुके हैं। इस गाने को यूट्यूब पर Usha Films नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है । यह चैनल बिल्कुल ही नया चैनल है और इस गाने से पहले मात्र इस पर एक वीडियो पड़ा हुआ था। 76 हजार दर्शकों ने अब तक गाने को लाइक कर दिया है और इसपर तकरीबन ग्यारह हजार कमेंट भी है।