Panchayat Season 3: पंचायत की प्रधाइन ने बताया कब आ रहा है पंचायत का सीजन 3, जानिए उन्होंने क्या कहा

Mahir SR
3 Min Read

जब से भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म आए हैं तब से वेब सीरीज का दौर शुरू हो गया है। आए दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोई ना कोई वेब सीरीज आती रहती है। भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म का प्रचलन लॉकडाउन के समय से शुरू हुआ। क्योंकि लॉकडाउन के समय सभी सिनेमा घर बंद हो गए थे। और सभी लोग अपने घरों के अंदर थे। ऐसे में लोगों ने घर पर ही अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद मूवीस और वेब सीरीज को दिखा जिसके कारण आज ओटीटी प्लेटफार्म अपनी वेब सीरीज को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।

पंचायत सीजन 1 के बारे में

पंचायत वेब सीरीज 2020 में रिलीज हुई थी। यह वेब सीरीज टीवीएफ द्वारा बनाई गई थी। इस वेब सीरीज को लॉकडाउन के समय अमेजॉन प्राइम पर रिलीज किया गया था। पंचायत उस समय एक बहुत ही हिट वेब सीरीज थी। लोगों ने इस वेब सीरीज को बहुत ही ज्यादा पसंद किया था। इसके पीछे की वजह यह थी कि इस वेब सीरीज में हमको गांव के किस दिखाए गए थे। लोगों ने इस वेब सीरीज की कहानी और इसके कलाकारों को बहुत ज्यादा पसंद किया जिसकी बदौलत इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन भी बनाया गया।

पंचायत सीजन 2 के बारे में

पंचायत के दूसरे सीजन को 2022 में रिलीज किया गया था। इसके दूसरे सीजन में भी हमको लगभग इस प्रकार की कहानी देखने को मिली थी। और इसमें भी काम कर रहे कलाकार वही थे। पंचायत का दूसरा सीजन भी अमेजॉन प्राइम पर रिलीज किया गया था। पंचायत सीजन 1 की तरह इसका सीजन 2 भी बहुत ज्यादा हिट रहा था। यही वजह है कि लोग बेसब्री से इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं।

कब आएगा पंचायत का सीजन 3

एक इंटरव्यू के दौरान जब पंचायत वेब सीरीज की एक अहम किरदार नीना गुप्ता जिन्होंने इस वेब सीरीज में प्रदान की पत्नी का किरदार निभाया था। उनसे पूछा गया कि पंचायत का तीसरा सीजन कब आ रहा है। इस पर उन्होंने बताया कि पंचायत के तीसरे सीजन की शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है और अक्टूबर महीने में इसकी शूटिंग पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी। उन्होंने बताया शूटिंग के बाद पोस्ट प्रोडक्शन में 3 से 4 महीने का समय लगेगा। इसका मतलब यह है कि हमको पंचायत का तीसरा सीजन 2023 के फरवरी या मार्च महीने में देखने को मिल सकता है।