No New Notifications For You, New Notifications Will Be appear Here.

Pakistan Cricket: पाकिस्तानी खिलाड़ियों को 5 महीने से नही मिले हैं पैसे, जानिए पूरा मामला

Mahir SR
2 Min Read

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वर्ल्ड कप में बहुत खराब प्रदर्शन कर रही है। पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में अब तक छह मैच खेले हैं जिसमें उसे चार मैच में हर का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में शुरुआत के अपने दो मैच जीते थे। उसके बाद लगातार उसने कर हार का सामना किया है। जिसकी वजह से अब पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की कप्तानी भी जा सकती है। इन सब के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अलग-अलग खबर भी निकाल कर आ रही है।

पाकिस्तानी प्लेयर्स को नही मिले पैसे

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूरे कप्तान राशिद लतीफ ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को पिछले 5 महीने से सैलरी नहीं मिली है। उनके इस बयान के बाद पुरे सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बेज्जती होने लगी की वह अपने खिलाड़ियों को पैसे तक नहीं दे पा रहे हैं। हालांकि बात भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कुछ लोगों ने यह बताया कि यह खबर गलत है खिलाड़ियों के उनके पूरे पैसे दे दिए गए हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नही दे रहा जवाब

राशिद लतीफ ने यह बताया कि बाबर आजम के वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनकी फोन कॉल्स और मैसेज का कोई जवाब नहीं दे रहा है। इस घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बाबर आजम को कप्तानी से हटाना चाहता है। हालांकि इस बात की पुष्टि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नहीं की वह बाबर आजम का जवाब दे रहे हैं या फिर नहीं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में अस्थिरता

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आए दिन चर्चा का विषय बना रहता है। इसके पीछे की वजह यह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बहुत अस्थिरता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में कोई भी चेयरमैन ज्यादा दिनों तक टिका नहीं रहता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हर साल लगभग 4 से 5 चेयरमैन बदलते रहते हैं।