PAK VS NZ: क्या पाकिस्तान 400 रन चेस करके बना पाएगी इतिहास, जानिए कब शुरू होगा मैच

Mahir SR
2 Min Read

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप में भारत बहुत शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस वर्ल्ड कप को जीतने की भारत बड़ी दावेदार मानी जा रही है। साथ ही में भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी इस वर्ल्ड कप को जीतने की उम्मीद से आया था। पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप की शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन उसके बाद पाकिस्तान को लगातार हार का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान न्यूज़ीलैंड मैच के बारे में

पाकिस्तान वर्ल्ड कप का अपना आठवां मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ कितना बेंगलुरु के चिन्नास्वामी के मैदान में खेल रही है। इस मैच में पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 401 रन बना दिए। पाकिस्तान को इस मैच को जीतने के लिए 402 रन बनाने है।

क्या पाकिस्तान जीत पाएगी यह मैच

400 जैसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी हुई। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर ज़मान पाकिस्तान को बहुत ताबड़तोड़ शुरुआती। पाकिस्तान टीम में फखर जमान के शतक के बदौलत 25 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 200 रन बना दिया। बारिश के चलते यह मैच 41 ओवर का खेला जाएगा। अब पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 रन बनाने हैं।

वर्ल्ड कप में सबसे सफल रन चेस

वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे बड़े रन चेस की बात करें तो पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा रन चेस किया है। वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान टीम ने 345 रन चेस करके यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। यदि पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 400 रन चेस कर देती है तो वह अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देगी। और 400 रन चेस करके वह इतिहास बना देगी। यदि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हरा देती है तो वह सेमीफाइनल में भी क्वालीफाई कर सकती है।