नवरात्रि का महीना खत्म हो चुका है और खत्म होते ही पवन सिंह का एल्बम गाना रिलीज हो गया। इस बार नवरात्रि के मौके पर पवन सिंह के एक से एक भक्ति गाने रिलीज हुए थे। नवरात्रि खत्म होने तक इनके कई सारे भक्ति गाने जनता के बीच आ चुके थे।
Pawan Singh New Album Song
वहीं कुछ दिन पहले पवन सिंह का एक नए एल्बम गाने का टीजर भी रिलीज कर दिया गया था। और आज उस गाने को स्पीड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के चैनल पर लॉन्च कर दिया गया। पवन सिंह के इस नए गाने का नाम मह के देखा देम है।
Mah Ke Dekha Dem
इस गाने में पवन सिंह के साथ शिल्पी राज की आवाज दी गई है। लेकिन अगर इस गाने की बात करें तो जनता के बीच इसकी मिली जुली प्रतिक्रिया है। लोगों का मानना है कि यह गाना ठीक-ठाक है और बहुत अच्छा नहीं है। वहीं एक दूसरा बहुत बड़ा समूह है जिसे लगता है कि यह गाना बहुत अच्छा है और आने वाले समय में इस ग्राउंड लेवल पर बजाया जाएगा।
Pawan Singh Shilpi Raj Song
अगर यूट्यूब पर इस गाने की व्यू की बात करें तो अभी तक इस गाने को उसे हिसाब से नहीं देखा गया है जैसे पवन सिंह के बाकी गानों को देखा जाता है। 5 घंटे गुजर चुके हैं और अब तक मात्र 100000 लोगों ने ही इस गाने को देखा हुआ है।
इससे पहले जब पवन सिंह के इस नए एल्बम गाने का टीजर आया था तो उसे भी बहुत ही कम लोगों ने देखा था। इस बात का अंदाजा लग गया था कि शायद पवन सिंह के इस नए गाने को कम लोगों के द्वारा देखा जाए। लेकिन आने वाले कुछ घंटे में जब पवन सिंह के फैंस एक्टिव हो जाएंगे तो फिर से उनके इस गाने पर व्यू की संख्या बढ़ जाएगी।