Nirahua की तरह खेसारी लाल भी Aamrapali Dubey के साथ सीन करने में कम नहीं देखो हाथ कहा चला गया

Sameer SR
2 Min Read

आम्रपाली दुबे आजकल मैं मायके चली जाऊंगी की शूटिंग में लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ खेसारी लाल यादव अपनी आने वाली फिल्म संघर्ष दो के प्रमोशन और नवरात्रि के गीत को लेकर बहुत ज्यादा व्यस्त हैं। दोनों ही कलाकार अपनी अपनी जिंदगी में अपने-अपने कामों में लगे हुए हैं।

Aamrapali Dubey Video Song

जो भी हो आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल असल जीवन में एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। आपको बता दें कि इन दोनो में साथ में फिल्म भी की हुई है। उस फिल्म का टाइटल डोली सजा के रखना है। आप में से बहुतों ने इस फिल्म को देखा भी होगा।

Aamrapali Dubey Khesari Lal Yadav Song

उसी फिल्म में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे का एक बेहतरीन सा गाना बनाया गया है। उस गाने का नाम है भतार ला अवतार। गाने का टाइटल तो अजीब सा है लेकिन गाना अच्छा है। भतार ला अवतार गाने को स्वयं खेसारी लाल यादव ने गाया हुआ है। वही शिल्पी राज ने भी इस गाने में खेसारी लाल यादव का साथ दिया है।

Bhatar La Avatar Bhojpuri Song

भतार ला अवतार गाने में आम्रपाली दुबे मॉडर्न स्टाइल में ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। लाल रंग के ड्रेस पहन कर वे सीन में आग लगा रही हैं। वीडियो में खेसारी लाल यादव आम्रपाली दुबे के साथ काफी मजे लेते हैं। कभी वे उनके साथ डांस करते हैं तो कभी वे उन्हें पकड़ लेते हैं।

भतार ला अवतार गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने आवाज दी है। वहीं इस गाने को एसआरके म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। डोली सजा के रखना फिल्म के इस गाने को विजय चौहान द्वारा लिखा गया है। गाने को म्यूजिक देने वाले आर्या शर्मा हैं। आज से लगभग एक साल पहले इस गाने को यूट्यूब पर डाला गया था। अभी तक इसे आठ मिलियन लोगों के व्यू प्राप्त हुए हैं।