No New Notifications For You, New Notifications Will Be appear Here.

नहा रही थी Aamrapali Dubey और पीछे से घुस गए Nirahua फिर तो धमाल हो गया

Sameer SR
2 Min Read

वैसे तो आम्रपाली दुबे आजकल मैं मायके चली जाऊंगी की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बार भी आम्रपाली दुबे निरहुआ के साथ ही नजर आएंगी। इस बात का खुलासा उन्होंने पिछली रात लाइव आकर किया था। इसके साथ ही आज के दिन आम्रपाली दुबे की एक नई फिल्म मंडप को भी सिनेमाघर में रिलीज किया गया है।

Nirahua Aamrapali Dubey Song

लेकिन आज हम उनके एक पुरानी फिल्म के गाने के बारे में बात करेंगे जिस फिल्म का नाम है होली में जीएसटी जोड़ के। इस फिल्म में भी आपको निरहुआ और आम्रपाली की सुपरहिट जोड़ी देखने को मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें होली में जीएसटी जोड़कर फिल्म काफी पुरानी है और इसे आए हुए लगभग 5 से ज्यादा साल हो चुके हैं।

Aamrapali Dubey Video Song

इसी फिल्म में एक बहुत ही शानदार गाना है जिसका नाम है फगुआ में फटता जवानी। इस गाने में आप आम्रपाली दुबे की अदा देखते ही पानी मांगने लगेंगे। इस गाने में आम्रपाली दुबे की खूबसूरती और अदाएं देखने लायक है। आपके लिए अच्छा होगा कि आप इस गाने को अकेले के देखें।

Phagua Me Phatata Jawani

फगुआ में फटता जवानी भोजपुरी गाना यूट्यूब पर दो चैनल पर मिल जाएगा। पहले चैनल है निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड और दूसरा चैनल है आम्रपाली दुबे। निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड चैनल पर इस गाने को 43 मिलियन बार देखा गया है वही आम्रपाली दुबे के चैनल पर इसे लगभग दो लाख बार देखा गया है।

फगुआ में फटता जवानी गाने को निरहुआ और आम्रपाली की फिल्म होली में जीएसटी जोड़ कैसे लिया गया है जो फिल्म अपने जमाने की एक हिट फिल्म थी। लाल यादव इस भोजपुरी गाने के लेखक हैं जो की निरहुआ के लिए काफी सारे गाने लिख चुके हैं। भोजपुरी के जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद नहीं इस गाने के म्यूजिक को डायरेक्ट किया है।