भोजपुरी इंडस्ट्री के गायक अक्सर ही बॉलीवुड फिल्मों के गानों का खुद से रीमेक बनने आए हैं। अभी हाल ही में पवन सिंह का है बहुत ही सुपरहिट गाना तुझे ना देखूं तो चैन आया था। इस तरह के रीमेक में गाने समय-समय पर बनते आ रहे हैं।
Shilpi Raj New Bhojpuri Song
इस बार शिल्पी राज को एक बॉलीवुड गाने के भोजपुरी वर्जन को गाने का मौका मिल गया। आजकल शिल्पी राज का सितारा बुलंदी पर है। इस समय तो उन्हें एक के बाद एक गाने मिलते ही जा रहे हैं। शिल्पी राज ने अपने करियर में काफी सारे हिट गाने भी दिए और इस बार उन्हें बॉलीवुड गाने के रीमेक को गाने का अवसर प्राप्त हुआ।
Shilpi Raj Chhamma Chhamma Bhojpuri Song
शिल्पी राज के इस नए गाने का नाम छम्मा छम्मा है। इस गाने का टाइटल देखकर आप समझ गए होंगे यह गाना बॉलीवुड के किस गाने का रीमेक है। दरअसल शिल्पी राज का यह सुपरहिट गाना टिप्स कंपनी की तरफ से ही आया है और ओरिजिनल छम्मा छम्मा गाना भी टिप्स कंपनी का ही है।
Namrita Malla New Bhojpuri Song
शिल्पी राज का छम्मा छम्मा गाना आपको टिप्स भोजपुरी के चैनल पर सुनने को मिल जाएगा। इस गाने को 25 अक्टूबर 2023 के दिन इसी चैनल पर रिलीज किया गया था। इस भोजपुरी गाने की धुन भी पूरी तरह से ओरिजिनल गाने की तरह ही है। इस गाने के वीडियो में भोजपुरी की मशहूर अदाकारा नमृता मल्ला के डांस और अदाएं देखने को मिल जाएंगी।
7 दिनों में शिल्पी राज के इस नए गाने को लगभग 9 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। बहुत ही ज्यादा छम्मा छम्मा भोजपुरी गाने पर एक मिलियन व्यू भी हो जाएंगे। अभी तक छम्मा छम्मा गाने पर 19000 लाइक हैं वहीं दूसरी तरफ लगभग साढ़े छह सौ लोगों ने इस पर कमेंट किया है। इस गाने में केवल शिल्पी राज की आवाज ही दी गई है। अजीत मंडल ने छम्मा छम्मा के भोजपुरी वर्जन को लिखा है। इस गाने के म्यूजिक को आर्य शर्मा ने दिया है।