No New Notifications For You, New Notifications Will Be appear Here.

Namrita Malla की जानलेवा अदाएं देख कर लोग सुन्न पड़ गए, Shilpi Raj ने गाया बॉलीवुड गाने का भोजपुरी रीमेक

Sameer SR
3 Min Read

भोजपुरी इंडस्ट्री के गायक अक्सर ही बॉलीवुड फिल्मों के गानों का खुद से रीमेक बनने आए हैं। अभी हाल ही में पवन सिंह का है बहुत ही सुपरहिट गाना तुझे ना देखूं तो चैन आया था। इस तरह के रीमेक में गाने समय-समय पर बनते आ रहे हैं।

Shilpi Raj New Bhojpuri Song

इस बार शिल्पी राज को एक बॉलीवुड गाने के भोजपुरी वर्जन को गाने का मौका मिल गया। आजकल शिल्पी राज का सितारा बुलंदी पर है। इस समय तो उन्हें एक के बाद एक गाने मिलते ही जा रहे हैं। शिल्पी राज ने अपने करियर में काफी सारे हिट गाने भी दिए और इस बार उन्हें बॉलीवुड गाने के रीमेक को गाने का अवसर प्राप्त हुआ।

Shilpi Raj Chhamma Chhamma Bhojpuri Song

शिल्पी राज के इस नए गाने का नाम छम्मा छम्मा है। इस गाने का टाइटल देखकर आप समझ गए होंगे यह गाना बॉलीवुड के किस गाने का रीमेक है। दरअसल शिल्पी राज का यह सुपरहिट गाना टिप्स कंपनी की तरफ से ही आया है और ओरिजिनल छम्मा छम्मा गाना भी टिप्स कंपनी का ही है।

Namrita Malla New Bhojpuri Song

शिल्पी राज का छम्मा छम्मा गाना आपको टिप्स भोजपुरी के चैनल पर सुनने को मिल जाएगा। इस गाने को 25 अक्टूबर 2023 के दिन इसी चैनल पर रिलीज किया गया था। इस भोजपुरी गाने की धुन भी पूरी तरह से ओरिजिनल गाने की तरह ही है। इस गाने के वीडियो में भोजपुरी की मशहूर अदाकारा नमृता मल्ला के डांस और अदाएं देखने को मिल जाएंगी।

7 दिनों में शिल्पी राज के इस नए गाने को लगभग 9 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। बहुत ही ज्यादा छम्मा छम्मा भोजपुरी गाने पर एक मिलियन व्यू भी हो जाएंगे। अभी तक छम्मा छम्मा गाने पर 19000 लाइक हैं वहीं दूसरी तरफ लगभग साढ़े छह सौ लोगों ने इस पर कमेंट किया है। इस गाने में केवल शिल्पी राज की आवाज ही दी गई है। अजीत मंडल ने छम्मा छम्मा के भोजपुरी वर्जन को लिखा है। इस गाने के म्यूजिक को आर्य शर्मा ने दिया है।