जहां एक तरफ दिनेश लाल यादव निरहुआ अपनी आने वाली फिल्म मैं मायके चली जाऊंगी की शूटिंग में व्यस्त है वही दूसरी तरफ भोजपुरी की अदाकारा अंजना सिंह अपनी आने वाली फिल्म बड़की दीदी को लेकर लगी हुई है। दोनों ही कलाकार अपने-अपने कामों में व्यस्त हैं। लेकिन एक समय था जब इन दोनों की एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म रिलीज हुई थी।
Anjana Singh Nirahua Song
निरहुआ और अंजना सिंह की एक फिल्म आई थी जिसका नाम हथकड़ी था। हथकड़ी फिल्म को जनता ने भी पसंद किया था। निरहुआ और अंजना सिंह को लेकर काफी सारे गाने बनाए गए। आज हम उन्हें गानों में से एक गाने की बात करने वाले हैं।
Anjana Singh Video Song
हथकड़ी फिल्म में एक गाना है जिसका नाम जिया करबा ए राजा । इस गाने में निरहुआ और अंजना सिंह की रात का सीन है और इसमें अंजना सिंह नाइटी पहन कर निरहुआ के सामने आती हैं। पहले तो निरहुआ कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाते हैं लेकिन जब वे अंजना सिंह की अदाएं देखते हैं तो वे भी बेकाबू हो जाते हैं।
Jiyan Karba Ae Raja
जिया करबा ए राजा गाने का वह सीन देखकर आपको भी बहुत ज्यादा मजा आएगा। अगर आप अंजना सिंह के फैन हैं और कुछ पुरानी यादों को ताजा करना चाहते हैं तो एक बार या गाना देख लीजिए। वैसे भी काफी समय से अंजना सिंह भोजपुरी फिल्मों से दूर हैं तो ऐसे में आप उन्हें पुरानी फिल्मों और गानों में देख सकते हैं।
निरहुआ और अंजना सिंह के इस गाने को मुख्य रूप से इंदु सोनाली ने गाया है। आप सभी को यह गाना वेव म्यूजिक भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेगा। वैसे तो इस गाने को यूट्यूब पर आए हुए 8 साल हो चुके हैं और 8 सालों में इस गाने को 8 लाख व्यू ही मिले हैं।