Mr Indian Hacker ने घर पर बना डाली रेल गाड़ी, वीडियो हुआ वायरल

Aman SR
2 Min Read

Mr Indian Hacker भारत के एक सुप्रसिद्ध यूट्यूबर हैं। यह यूट्यूब पर एक्सपेरिमेंट का वीडियो बनाते हैं। यूट्यूब पर Mr Indian Hacker की बहुत ही तगड़ी फैन फॉलोइंग है। जब यह वीडियो अपलोड करते हैं तो इनके यूट्यूब वीडियो पर लाखों की संख्या में व्यूज आते हैं। आज के समय में Mr Indian Hacker पर यूट्यूब पर एक बड़ा नाम है। यह खासकर अपने अतरंगी एक्सपेरिमेंट के लिए जाने जाते हैं। इनके यूट्यूब चैनल पर 30 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

बना दी रेल गाड़ी

Mr Indian Hacker का एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मिस्टर इंडियन हैकर ने एक रेलगाड़ी बनाई। रेलगाड़ी बनाने के लिए उन्होंने लोहे की पाइप का सहारा लिया है और इसमें उन्होंने गाड़ी की पहिया लगाई है। बैठने के लिए उन्होंने लोहे के कंटेनर का प्रयोग किया है। मिस्टर इंडियन हैकर ने लोहे के कंटेनर को ऊपर से कटकर एक सीट लगाई है जिसमें यात्री बैठ सकते हैं। Mr Indian Hacker ने 8 डिब्बों की ट्रेन बनाई है जो देखने में बड़ी ही लाजवाब लग रही है।

Tractor की मदद से चलाई रेलगाड़ी

Mr Indian Hacker ने रेलगाड़ी को चलाने के लिए एक छोटा ट्रैक्टर की मदद ली है। उन्होंने ट्रैक्टर को इंजन के रूप में काम में लिया है। ट्रैक्टर से उन्होंने रेलगाड़ी के सभी डिब्बों को कनेक्ट कर दिया है। मिस्टर इंडियन हैकर ने रेलगाड़ी का डिब्बा अजीब बनाया है। जब उनकी रेलगाड़ी चलती है तो घोड़ा गाड़ी की तरह उछलती भी। उनकी यह रेलगाड़ी देखने में बहुत ही अच्छी लग रही है।