मात्र ₹999 में लॉन्च हुआ Nokia 105 Classic फोन, मिलेगा इनबिल्ट UPI

Aman SR
3 Min Read

एक समय ऐसा था जब नोकिया के फोन का दबदबा पूरे विश्व में था। सभी के हाथों में नोकिया का फोन नजर आता था। लेकिन जैसे समय बदला लोगों के हाथों में स्क्रीन टच फोन आ गया। उस समय नोकिया पीछे रह गया। नोकिया के स्क्रीन टच मोबाइल को लोगों ने ज्यादा पसंद नहीं किया। ऐसे में नोकिया बाकी स्मार्टफोन के मुकाबले पीछे रह गया। नोकिया के कीपैड फोन लोगों को अभी पसंद आते हैं। नोकिया कंपनी समय-समय पर अपनी कीपैड फोन को लॉन्च भी करती रहती है। हाल ही में नोकिया ने एक बहुत ही सस्ता फोन मात्र 999 रुपए में लॉन्च किया है। इस फोन का Nokia 105 Classic नाम है। जैसा ही इसका नाम है वैसा ही है फोन देखने में लग रहा है।

Nokia 105 Classic का फीचर्स

Nokia 105 Classic के फीचर की बात की जाए तो इसमें सबसे बड़ा फीचर आपको यह देखने को मिलेगा कि इस फोन में आप ऑनलाइन पेमेंट आसानी से कर पाएंगे। क्योंकि नोकिया के इस फोन Nokia 105 Classic मैं आपको इनबिल्ट UPI देखने को मिलता है। इस यूपीआई की मदद से आप कहीं पर भी ऑनलाइन पेमेंट आसानी से कर पाएंगे। यूपीआई से आप किसी को भी पैसा भेज और रिसीव कर सकते हैं। साथ ही साथ आपको Nokia 105 Classic में एफएम रेडियो का भी फीचर मिलेगा। आप कहीं पर भी एफएम रेडियो की मदद से गाना सुन सकते हैं गाने का आनंद उठा सकते हैं। Nokia 105 Classic मैं आपको 800 mAh की बैटरी मिलने वाली है। जो की एक कीपैड फोन के लिए पर्याप्त बैटरी है वह कभी आपको इसमें ठीक-ठाक सा मिलने वाला है।

Nokia 105 Classic की कीमत

Nokia 105 Classic की शुरुआती कीमत मात्र 999 रुपए रखी गई है। इतनी कीमत एक आम आदमी के लिए बहुत ही सही है। गरीब व्यक्ति भी इस फोन को आसानी से खरीद सकता है। अभी तो शुरुआती कीमत इसकी काम है लेकिन बाद में इसकी कीमत को 100 से 200 रुपए बढ़ाया जाएगा।