मैच के दौरान सूर्या कुमार यादव की इस हरकत को देखकर हस-हस के पागल हो जाओगे, अभी वीडियो देखे

Mahir SR
3 Min Read

क्रिकेट के मैदान में खेल के दौरान खिलाड़ी कोई ना कोई ऐसी हरकत जरूर करते हैं जिसे देखकर लोगों को हंसी आ जाती है। आपने कई बार विराट कोहली के वीडियो देखे होंगे जिसमें वह डांस करते हुए नजर आते हैं तो कभी कुछ ऐसा करते हुए नजर आते हैं जिससे लोगों को हंसी आ जाती है। ऐसा ही एक वीडियो सूर्यकुमार यादव का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। सूर्यकुमार यादव का वह वीडियो नीचे दिया हुआ है।

IND VS AUS मैच के बारे में

सूर्यकुमार यादव का वायरल वीडियो वर्ल्ड कप 2023 का है। यह वीडियो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान का है। भारत में वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 बनाए थे। और भारतीय टीम के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया।

सूर्य कुमार यादव के बारे में

सूर्यकुमार यादव इस वक्त T20 के नंबर वन बैट्समैन है। सूर्यकुमार यादव ने जब से t20i क्रिकेट खेलना शुरू किया है। वह आए दिन अपने बल्ले से कोई ना कोई नया कीर्तिमान बनाते रहते हैं। सूर्यकुमार यादव अपनी गजब के शॉट के लिए जाने जाते हैं। सूर्यकुमार यादव को 360 डिग्री प्लेयर कहा जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वह मैदान के किसी भी कोने में शॉट खेल सकते हैं। सूर्यकुमार यादव ने अब तक t20i क्रिकेट में तीन शतक लगाए हैं। और इस वक्त वह भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में T20 के सबसे शानदार बल्लेबाज है।

सूर्य कुमार यादव का वायरल वीडियो

सूर्यकुमार का यह वायरल वीडियो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान का है। इस मैच में भारतीय टीम 200 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम के तीन विकेट मात्र दो ही रनों पर चले जाते हैं। भारतीय टीम मुसीबत में होती है और लोगों को चिंता होती है कि कहीं भारतीय टीम या मैच हार ना जाए। वही हमको यह देखने को मिलता है कि सूर्यकुमार यादव डगआउट में बैठकर कुछ खा रहे होते हैं। और कैमरामैन उनकी तरफ फोकस करता है। और जैसे ही उन्हें लगता है कि कैमरामैन उनकी तरफ फोकस कर रहा है। वह आंखों को तिरछी करके कैमरा की तरफ देखते हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है। सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। उन्होंने 'भाई-भाई' कमेंट किया।