लॉन्च हुआ IPhone 15 सीरीज का स्मार्टफोन, इस बार एप्पल ने कर दिया बड़ा बदलाव

Aman SR
5 Min Read

एप्पल कंपनी स्मार्टफोन की मार्केट में एक दिग्गज कंपनी है। इसके स्मार्टफोन बहुत ही महंगे दामों में आते हैं। एप्पल के स्मार्टफोन लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आते हैं। एप्पल हर साल अपने नए आईफोन के मॉडल को लांच करता है। इस बार एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया है। इस वर्ष एप्पल ने आईफोन को पिछली बार की तरह 4 मॉडल में लॉन्च किया है। यह चार मॉडल क्रमशः इस प्रकार से हैं iPhone 15, iPhone 15 Plus iPhone 15Pro और iPhone 15 Pro Max.

IPhone 15 और IPhone 15 Plus

सबसे पहले हम बात करेंगे आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस के बारे में। आईफोन 15 के स्क्रीन का साइज आपको 6.1 इंच का मिलने वाला है और आईफोन 15 प्लस के स्क्रीन का साइज आपको 6.7 इंच का मिलने वाला है। इस बार आपको आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में डायनेमिक आइलैंड देखने को मिलेगा। पिछली बार केवल प्रो मॉडल में ही आपको डायनेमिक आइलैंड मिला था। लेकिन इस बार एप्पल ने आईफोन 15 के सभी मॉडल में डायनेमिक आइलैंड को लगा दिया है। कैमरे में भी इस बार अपग्रेड किया गया है। इस बार आपको आईफोन 15 और 15 प्लस में 48 मेगापिक्सल का में कैमरा देखने को मिलेगा। सेल्फी और वाइड एंगल कैमरा को आईफोन 14 के जैसा ही रखा गया है। इस बार आपको आईफोन 15 और 15 प्लस में आपको A16 बायोनिक चिप देखने को मिलेगा।

IPhone 15 Pro और IPhone 15 Pro Max

आईफोन 15 प्रो मॉडल के बारे में बात करें तो इस बार आईफोन 15 प्रो मॉडल में बहुत ही बड़ा बदलाव किया गया है। इस बार के आईफोन 15 प्रो मॉडल में आपको स्टेनलेस स्टील का फ्रेम नहीं दिया जाएगा बल्कि इस बार इसे अपग्रेड कर दिया गया है। इस बार आईफोन 15 प्रो मॉडल में आपको टाइटेनियम के फ्रेम देखने को मिलेंगे। डिस्प्ले के साइज की बात करें तो आईफोन 15 प्रो में आपको 6.1 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा और आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6.7 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इस बार प्रो मॉडल में अलर्ट स्लाइडर को हटा दिया गया है और इसकी जगह पर एक्शन बटन को लगाया गया है। एक्शन बटन को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं। एक्शन बटन को आप शॉर्टकट के तौर पर भी यूज़ कर सकते हैं। प्रोसेसर की बात करें तो इस बार आपको आईफोन 15 प्रो मॉडल में A17pro चिपसेट मिलने वाला है। कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा देखने को मिलेगा। अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 12 मेगापिक्सल का टेली फोटो कैमरा 12 मेगापिक्सल का देखने को मिलेगा। आईफोन 15 प्रो मैक्स में आपको 5x टेलीफोटो जूम मिलेगा। यह 4k 60fps तक की वीडियो रिकॉर्डिग कर पायेगा।

IPhone 15 सीरीज में सबसे बड़ा बदलाव

इस बार आईफोन के 15 सीरीज मॉडल में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस बार आईफोन अपने लाइटनिंग पोर्ट को हटा दिया है। और उसको रिप्लेस करके टाइप सी का पोर्ट कर दिया गया है। आईफोन में टाइप सी का इंतजार लोग बहुत सालों से कर रहे थे। अंत तक आईफोन ने 15 मॉडल में टाइप सी को ला दिया है।

IPhone 15 का कलर

आईफोन 15 और 15 प्लस के कलर ऑप्शन की बात करें तो इस बार आईफोन 15 आपको पांच कलर ऑप्शन ब्लू, पिंक, येलो, ग्रीन और ब्लैक में मिलने वाला है। आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स के कलर ऑप्शन की बात करें तो आईफोन 15 प्रो आपको चार कलर ऑप्शन नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम में उपलब्ध मिलेगा।

IPhone 15 सीरीज की कीमत?

आईफोन 15 सीरीज के कीमत की बात करें तो आईफोन 15 के 128GB के मॉडल कीमत ₹79900 रुपए है। आईफोन 15 प्लस 128GB वेरिएंट की कीमत ₹89990 है। आईफोन 15 प्रो 128 GB वाले वेरिएंट की कीमत MRP ₹134900 है। आइफोन 15 प्रो मैक्स का बेस वेरिएंट आपको 256GB का मिलने वाला है जिसकी कीमत आपको MRP ₹159900 है ।