किस फिल्म ने किया कैसा धमाल, हर हर गंगे और संघर्ष 2 के पहले दिन का कलेक्शन

Sameer SR
2 Min Read

काफी लंबे समय के इंतजार के बाद भोजपुरी के कलाकार खेसारी लाल की संघर्ष 2 और पवन सिंह की हर हर गंगे रिलीज हो ही गई। दोनों ही फिल्मों को लेकर पहले से ही काफी चर्चा हो रहे थे। वैसे तो इस समय भोजपुरी के सिनेमाघर की संख्या काफी कम है और ऊपर से एक ही साथ दो बड़े कलाकारों की फिल्म को रिलीज हो जाना और भी दिक्कत की बात है।

जो भी सिनेमाघर बचे हुए थे वहां पर दोनों फिल्मों को लेकर काफी दुविधा थी क्योंकि दोनों ही भोजपुरी के बड़े कलाकार हैं। लेकिन यहां पर खेसारी लाल यादव बाजी मार ले गए और उनकी फिल्म संघर्ष जो को 30 से 35 थिएटर मिल गए। दूसरी तरफ पवन सिंह को ज्यादा से ज्यादा 10 थिएटर ही मिले।

हर हर गंगे 2 फिल्म के मेकर्स का कहना है कि अगले हफ्ते बाकी जगह भी यह फिल्म लगा दी जाएगी। जो भी खेसारी लाल यादव की संघर्ष दो काफी अच्छी कमाई कर रही है। अच्छा अंदाजा लगाया जा रहा है की संघर्ष जो फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 9 से 10 लाख रुपए हो सकता है। वहीं हर गंगे का कलेक्शन मात्र ढाई से तीन लाख रुपए होने का अनुमान है।

दोनों ही कलाकारों की फिल्मों के ट्रेलर बहुत ही जबरदस्त है। लेकिन अगर फिल्म के प्रमोशन की बात करें तो यहां पर पवन सिंह थोड़ा पीछे रह गए। खेसारी लाल यादव ने अपनी फिल्म को लेकर प्रमोशन किया था लेकिन पवन सिंह और उनकी टीम की तरफ से हर हर गंगे को लेकर बहुत ही काम प्रमोशन किया गया। लेकिन अब खबर आ रही है कि कुछ दिनों में पवन सिंह अपनी फिल्म हर हर गंगे का प्रमोशन करने पटना जाएंगे।