No New Notifications For You, New Notifications Will Be appear Here.

Khesari Lal Yadav की फिल्म Sangharsh 2 को लेकर क्या बोले पावर स्टार Pawan Singh

Sameer SR
2 Min Read

बहुत ही जल्द आप सभी के सामने भोजपुरी के दो मशहूर कलाकारों की फिल्म सिनेमा घरों में आने वाली है। जहां एक तरफ खेसारी लाल यादव की फिल्म संघर्ष 2 रिलीज होने वाली है वहीं दूसरी तरफ हर-हर गंगे फिल्म की भी रिलीज डेट सामने आ चुकी है। कलाकारों की फिल्म एक ही मौके पर रिलीज हो रही है।

वैसे तो ऐसा जल्दी नहीं होता है। ऐसा बहुत ही कम बार हुआ है जब एक ही समय पर खेसारी लाल यादव और पवन सिंह की फिल्में रिलीज हुई हों। लेकिन इस बार का मामला थोड़ा अलग। आने वाले कुछ ही समय में आप दोनों ही कलाकारों की फिल्म एक साथ देखने का मौका पा सकेंगे।

Pawan Singh Sangharsh 2 Ke Bare Mein Kya Bole

अपनी फिल्म हर हर गंगे के प्रमोशन के लिए पवन सिंह ने एक इवेंट रखा था। इवेंट में पवन सिंह ने वहां पर मौजूद कुछ लोगों से बातें भी की। पवन सिंह से किसी ने खेसारी लाल यादव की फिल्म संघर्ष 2 के बारे में पूछ लिया। इस पर पवन सिंह ने कहा कि मेरे छोटे भाई की फिल्म आने वाली है जो है खेसारी लाल यादव। आप सभी उनकी फिल्म को जरूर जाकर देखिएगा।

इसके साथ ही पवन सिंह ने यह भी कहा कि भोजपुरी में जो भी कलाकार अपनी मेहनत से काम कर रहे हैं आप सभी उनको अपना आशीर्वाद जरूर दीजिए। पवन सिंह ने वहां पर उपस्थित कई सारे लोगों से बातें की और उनके सवालों का बहुत ही अच्छे से जवाब भी दिया।

Khesari Lal Har Har Gange Promotion

वहीं दूसरी तरफ खेसारी लाल यादव ने भी हर-हर गंगे फिल्म की तारीफ की। उन्होंने भी पवन सिंह किस फिल्म को देखने के लिए जनता से अपील की। जो भी हो भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसा ही होना चाहिए। बात पर एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाना भोजपुरी इंडस्ट्री को काफी पीछे ले जाएगा।