No New Notifications For You, New Notifications Will Be appear Here.

खेसारी लाल के लिए मुसीबत चैनल से डिलीट करा दिया गया फूल अड़हुल गाना

Sameer SR
2 Min Read

आखिरकार वही हो गया जिस चीज को खेसारी लाल यादव की इच्छा नहीं थी। खेसारी लाल यादव का गाना डिलीट ही करवा दिया। इधर कुछ समय से खेसारी लाल यादव का टाइम अच्छा नहीं चल रहा है। अभी कुछ समय पहले खेसारी लाल ग्लोबल म्यूज़िक जंक्शन कंपनी से केस हार गए।

Khesari Lal Yadav Song Deleted

कोर्ट के उसे फैसले के बाद यह तय हुआ था कि खेसारी लाल यादव लगभग 2025 के अंत तक केवल ग्लोबल म्यूज़िक जंक्शन कंपनी के लिए ही गाने गायेंगे। उसके बाद से खेसारी लाल यादव के कुछ गाने आए जो ऐसी कंपनी से आए थे जो कि ग्लोबल म्यूज़िक जंक्शन कंपनी से जुड़ी हुई। ऐसे में उन गानों पर कोई असर नहीं पड़ा।

लेकिन हाल ही में खेसारी लाल यादव ने नवरात्रि के मौके पर फूल अड़हुल नाम का एक गाना रिलीज किया था। यह गाना नवरात्रि के अवसर को देखते हुए बनाया गया था। खेसारी लाल यादव के इस गाने को Gem Tunes Bhojpuri नाम के एक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था।

Phool Adhul Removed From YouTube

Gem tunes bhojpuri चैनल के डिस्क्रिप्शन में देखकर या पता चलता है कि यह कंपनी ग्लोबल म्यूज़िक जंक्शन से जुड़ी हुई नहीं है। इसका नतीजा यह निकला की 24 घंटे के भीतर ही खेसारी लाल यादव का गाना यूट्यूब से डिलीट हो गया। अब जिसके पास उसे वीडियो के लिंक है वह उसे लिंक को खोलेंगे तो वहां पर उन्हें एक मैसेज दिखाई देगा।

जब आप वीडियो की लिंक ओपन करेंगे तो पाएंगे कि एक मैसेज दिख रहा है कि यह वीडियो वार्नर म्यूजिक ग्रुप के द्वारा डिलीट करवाया गया है। अब वार्नर म्यूजिक ग्रुप का ग्लोबल म्यूज़िक जंक्शन से क्या कनेक्शन है इस बात की जानकारी अभी नहीं है। हो सकता है कि यह कोई कॉपीराइट मैनेज करने की कंपनी हो लेकिन अभी इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।