Kajal Raghwani ने याद किया अपने परदेसी को, आखिर कौन है उनका परदेसी

Sameer SR
3 Min Read

आजकल Bhojpuri की खूबसूरत अदाकारा काजल राघवानी अपने परदेसी को याद कर रही हैं। काजल राघवानी ने इमोशनल होते हुए वीडियो शेयर किया जिसके वे परदेसी को बुला रही हैं। आखिर कौन है उनका परदेसी जिसके बिना उनका रहना दुश्वार हो रहा है।

अभी हाल ही के उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह परदेसी को याद करती हुई दिखाई दे रही हैं। काजल राघवानी गदर के फेमस गाना घर आजा परदेसी गाने पर लिप सिंक करती हुई दिखाई दे रही हैं। काजल राघवानी अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव है।

गदर 2 का इंतजार कर रही काजल राघवानी

काजल राघवानी ने इस वीडियो को शेयर किया उसे देख कर लग रहा है कि वह गदर की बड़ी फैन है। और ऐसा भी समझ में आ रहा है कि काजल राघवानी गदर2 फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

आने वाली है गदर 2

काजल राघवानी ने जिस ऑडियो की रील बनाई वह गदर के फेमस सॉन्ग घर आजा परदेसी है। बहुत ही जल्द आप सभी को ग़दर फिल्म का दूसरा भाग देखने को मिल जाएगा। आने वाले स्वतंत्र दिवस पर आपको सनी देओल की गदर 2 फिल्म देखने को मिल जाएगी। और इसके साथ लगता है कि काजल राघवानी का इंतजार भी खत्म हो जाएगा।

इंस्टाग्राम पर हैं एक्टिव

काजल राघवानी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं। वह बराबर कोई न कोई रील शेयर करती रहती हैं। इंस्ट्राग्राम पर उनके 3.8 मिलीयन फॉलोअर्स हैं और बहुत ही जल्द उनके 4 मिलीयन फॉलोअर्स होने वाले हैं।

काजल राघवानी के फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं और उन पर बहुत अच्छे-अच्छे कमेंट भी करते हैं। लेकिन इस बार मामला थोड़ा अजीब हो गया है। उनके फैंस ने कोई है कमेंट तो नहीं किया लेकिन अधिक कमेंट खेसारी लाल यादव के बारे में ही थे। एक मैंने कमेंट किया कि कितने लोगों को लगता है कि यह गाना खेसारी भाई के लिए गा रही हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा खेसारी अब तो मान जाइए बहुत तड़प रही है आपकी याद में।