No New Notifications For You, New Notifications Will Be appear Here.

JioCinema की रेटिंग गिरी। पुनीत सुपरस्टार के Fans को आया गुस्सा

author
4 Min Read

जिओसिनेमा एक बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है जो जिओ के द्वारा लांच किया गया है इस पर बहुत तरीके फिल्म टीवी शोज इत्यादि देखने को मिल रहे हैं। आई पी एल 2023 का संस्करण भी जिओसिनेमा पर देखने को मिला पहली बार जिओ सिनेमा में फ्री में आईपीएल दिखा कर सबको सकते में डाल दिया और लोगों को काफी खुश कर दिया। आईपीएल के बाद जिओसिनेमा की प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.7 पहुंच गई थी परंतु एक गलती के कारण आज इन्हें रेटिंग में भारी गिरावट का सामना करना पड़ रहा है।

JioCinema की क्या गलती है

टीवी पर प्रचलित शो बिग बॉस का ओटीपी संस्करण जिओसिनेमा पर फ्री में लांच किया गया जब सा लांच हुआ तो इसमें यूट्यूब इनफ्लुएंसर पुनीत सुपरस्टार ने भी भाग लिया परंतु दुर्भाग्य की बात यह थी कि बिग बॉस के पहले ही दिन पुनीत सुपरस्टार को शो से बाहर कर दिया गया। पुनीत के शो से बाहर होने के बाद लोगों के मन में जिओसिनेमा और बिग बॉस को लेकर भारी गुस्सा आ गया और वह बिग बॉस और जिओसिनेमा को नकारात्मक रिव्यू देने लगे इसी क्रम में लोगों ने जिओसिनेमा को भी आड़े हाथों ले लिया

लोगों ने जिओसिनेमा की रेटिंग क्यों डाउन की

जिओसिनेमा की रेटिंग डाउन करने के पीछे सीधे तौर पर लोगों का गुस्सा है क्योंकि लोगों का ऐसा मानना है कि बिग बॉस के मेकर्स ने जानबूझकर पुनीत सुपरस्टार को बिग बॉस से बाहर कर दिया है। क्योंकि इस बार बिग बॉस ओटीटी की घोषणा इस प्रकार हुई थी कि लोग जनता को ही जजमान रहे थे बिग बॉस ने ऐसा दावा किया था कि जो जनता फैसला करेगी विश्वास को भी वही मानना होगा परंतु पुलिस सुपरस्टार को जनता ने बहुत पसंद किया लेकिन उन्हें घर के दूसरे सदस्यों ने वोटिंग के जरिए बाहर का रास्ता दिखाया लोगों के मन में यह भावना जाग उठी कि बिग बॉस ने जानबूझकर पुनीत सुपरस्टार को शो से बाहर कर दिया इसके बाद लोग काफी गुस्से में आ गए और अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करने के लिए उन्होंने जिओसिनेमा को 1 स्टार की रेटिंग देना प्रारंभ कर दिया

वर्तमान में जिओ सिनेमा की रेटिंग कितनी है

अभी प्ले स्टोर पर जिओसिनेमा की रेटिंग 1.9 है और यह लोगों के गुस्से का परिणाम भी माना जा रहा है परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि कोई एक तरफा बिना समझे मुझे किसी भी एप्लीकेशन को बुरी तरह से रेटिंग के रूप में प्रभावित करता है तो एंड्राइड उसे स्पैम रेटिंग की गणना में लेकर चला जाता है जिसके परिणाम स्वरुप कुछ समय के बाद उस एप्लीकेशन को वापस थी उसकी पुरानी रेटिंग प्रदान कर दी जाती है जो कि एप्लीकेशन के एक्सपीरियंस के बाद लोगों ने प्रदान की है अब देखने वाली बात यह होगी किया वास्तव में जिओसिनेमा को उसकी पुरानी रेटिंग वापस मिल पाएगी अन्यथा उसे अपनी गिरी हुई रेटिंग के साथ ही आगे की योजना बनानी होगी और अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए कुछ और कदम बढ़ाना होगा