जिओ कंपनी समय-समय पर अपने नए प्रॉडक्ट्स को लॉन्च करती रहती है। जिओ कंपनी ने कुछ दिन पहले अपना कीपैड फोन जिओ भारत V2 और जिओ भारत B1 को लॉन्च किया था। जिओ कंपनी ने अपने उस कीपैड फोन की कीमत को बहुत ही कम रखा था। वह फोन आपको मात्र 999 रुपए में मिल रहा था। वह फोन सस्ता तो था लेकिन उसमें आप यूट्यूब नहीं चला सकते थे।

JioPhone Prima 4G का फीचर
जिओ कंपनी ने फिर एक बार एक नया कीपैड फोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम JioPhone Prima 4G है। इस फोन सबसे अच्छा फीचर यह है कि इसमें आपको आपको यूट्यूब ऐप भी मिलने वाला है। तो आप इसमें यूट्यूब से अपने मन पसंदीदा वीडियो को देख पाएंगे। एंटरटेनमेंट के लिए JioPhone Prima 4G में आपको Jio Tv, Jio Cinema, Jio Savan और Jio News जैसे ऐप मिलने वाले हैं। तो एंटरटेनमेंट के मामले में यह फोन बहुत ही कमाल का है। JioPhone Prima 4G में आपको सोशल मीडिया एप्स भी देखने को मिलने वाले हैं। सबसे अच्छी बात है इसमें आपको व्हाट्सएप मिलेगा और साथ ही साथ इसमें आप फेसबुक और जियो चैट भी चला पाएंगे।

JioPhone Prima 4G स्पेसिफिकेशन
JioPhone Prima 4G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 0.3 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसमें आपको सेल्फी कैमरा भी मिलने वाला है। डिस्प्ले की बात की जाए तो इसके डिस्प्ले का साइज 2.4 इंच का होगा और यह एक TFT डिस्प्ले होगा। इसमें आप 1800mAh की बैटरी मिलने वाली है। जो कीपैड फोन के लिए पर्याप्त बैटरी है। JioPhone Prima 4G मैं आपको 3.5mm का हेडफोन जैक भी मिलने वाला है। यह फोन 23 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा। इस फोन की सबसे अच्छी बात यह है कि यह एक 4G फोन होगा। तो आपको नेटवर्क में कोई भी समस्या नहीं आने वाली है। आप इसमें यूट्यूब और फेसबुक बहुत ही आसानी से चला पाएंगे। जिओ कंपनी ने अपने इस नए फोन JioPhone Prima 4G की कीमत ₹2,599 रखी है।
