Jio Air Fiber में नहीं मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट, सच्चाई आ गई सामने

Aman SR
2 Min Read

जिओ कंपनी ने अपना एक नया डिवाइस जियो एयर फाइबर को लांच किया है। जिसकी मदद से आप हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद गांव में आसानी से उठा पाएंगे। या तो जिस जगह पर अभी तक फाइबर केबल नहीं पहुंची है वहां पर भी आप हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद जियो एयर फाइबर की मदद से उठा सकते हैं। जिओ कंपनी ने इसे गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर लॉन्च किया था। सर्वप्रथम इसे बड़े शहरों में लॉन्च किया गया है। आने वाले समय में इसे भारत के कोने-कोने तक पहुंचाया जाएगा।

नहीं मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट

वैसे तो अनलिमिटेड इंटरनेट कोई भी कंपनी प्रदान नहीं करती चाहे वह जिया हो या एयरटेल हो अगर आप उसका फाइबर कनेक्शन लेते हैं तो उसमें आपको महीने का 3300 GB मिलता है। लेकिन जियो एयर फाइबर में आपको महीने का 3300 GB नहीं मिलने वाला है। बल्कि इसमें आपको महीने का केवल 1000 जीबी ही मिल रहा है। यह सुनकर ग्राहकों में भारी निराशा है। ग्राहकों को उम्मीद थी कि इसमें आपको 3TB के आसपास इंटरनेट मिलेगा जिससे वह हाई क्वालिटी वीडियो को टीवी और स्मार्टफोन में स्ट्रीम कर पाएंगे।

भविष्य में मिलेगा

जिओ कस्टमर केयर से बात करने पर पता चला है कि अभी जियो एयर फाइबर का टेस्टिंग का दौर चालू है। इसलिए केवल अभी टेस्टिंग के तौर पर महीने का 1000 जीबी डाटा मिल रहा है। आने वाले समय में इसमें आपको अन्य कंपनी की तरह 3300 जीबी इंटरनेट महीने का मिलने वाला है। जिओ कंपनी कभी भी अपने ग्राहकों को निराश नहीं करती। अब देखते हैं कि जिओ कंपनी आने वाले समय में क्या करती है।