Jawan Movie में योगी बाबू कहाँ थे, कुछ लोगों को क्यों नहीं दिखे

author
3 Min Read

शाहरुख खान की जवान मूवी हाल ही में रिलीज हुई और उसने सिनेमा जगत में ताबड़तोड़कर रिकॉर्ड स्थापित किया। जहां लोग जवान को बेहतरीन ढंग से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं दूसरे तरफ लोगों के मन में एक बहुत बड़ा सवाल भी उभर कर आ रहा है कि जवान मूवी में योगी बाबू कहां थे। अधिकतर लोग जो जवान फिल्म देख कर आ रहे हैं वह इंटरनेट पर यह कमेंट भी कर रहे हैं कि योगी बाबू जवान में क्यों नहीं दिख रहे हैं। जबकि फिल्म के प्रमोशन के दौरान योगी बाबू ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था और जवान के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में स्पीच भी दी थी।

जवान फिल्म में योगी बाबू का कहाँ रोल था

योगी बाबू एक कॉमेडियन एक्टर है इसलिए उन्होंने जवान फिल्म में कॉमेडी की है और उनका फिल्में तकरीबन 10 से 15 मिनट का रोल भी है। और उनके रोल को देखने के बाद लोगों को बहुत अधिक हंसी आ रही है और लोग बहुत तालियां बजाने हैं।

परंतु दोस्तों आप यह सोच रहे होंगे कि आपने तो जवान फिल्म देव डाली पर आपको योगी बाबू का सीन देखने को क्यों नहीं मिला तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि जवान फिल्म को अलग-अलग भाषाओं में बनाया गया है। और कुछ सीन के लिए अलग से शूटिंग भी की गई है। इसी सिलसिले में जवान फिल्म के तमिल वर्जन में एक अस्पताल का सीन है उसे अस्पताल के सीन में जवान मूवी के तमिल वर्जन में योगी बाबूजी को दिखाया गया है। जबकि हिंदी वर्जन में दूसरे एक्टर को दिखाया गया है। तो यदि इसलिए अपने जवान मूवी का हिंदी संस्करण देखा है तो आपको योगी बाबू देखने को नहीं मिलेंगे परंतु जिन लोगों ने जवान फिल्म का तमिल वर्जन देखा है उनको योगी बाबू देखने को मिलेंगे

बॉलीवुड की पहली पसंद है योगी बाबू

जब भी किसी तमिल कॉमेडियन कॉमेडियन एक्टर को बॉलीवुड में लाने की बात होती है। तो उसमें योगी बाबू का नाम बहुत पहले आता है शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस सलमान खान की दबंग जैसी फिल्मों में भी योगी बाबू ने बहुत बेहतरीन रोल किया है। योगी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेते हैं। और हम आशा करते हैं कि आने वाले समय में योगी बाबू दोबारा से हमें बॉलीवुड फिल्मों में देखने को मिले।