Israel Pelestine War: इजराइल में मेरे चारों ओर धमाकों की आवाज गूंज रही थी, नुसरत ने भारतीय सरकार को क्या कहा

Mahir SR
3 Min Read

इस वक्त इसराइल और फिलिस्तीन का युद्ध पूरे दुनिया में जो मुद्दा सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वक्त दोनों देशों के बीच बहुत गहरा युद्ध चल रहा है। इस युद्ध को लेकर आए दिन कोई ना कोई नई खबर आती रहती है। अब तक इस युद्ध में सैकड़ो लोगों ने अपनी जान को दी है। इस युद्ध में भारत की एक अभिनेत्री नुसरत भरूचा भी फस गई थी। नुसरत भरूचा ने वापस आने के बाद युद्ध में अपने अनुभव के बारे में बताया।

नुसरत भरूचा के बारे में

इस वक्त नुसरत भरूचा भारत की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री है। अब तक नुसरत भरुचा कई सारी बॉलीवुड की फिल्मों में नजर आ चुकी है। नुसरत भरूचा ने बॉलीवुड में अपनी पहचान सोनू के टीटू की स्वीटी से बनाई थी। सोनू के टीटू की स्वीटी एक हिट मूवी थी। नुसरत भरूचा की सफलता यही से शुरू हुई। इस मूवी के पास से नुसरत भरूचा को बहुत सारी अन्य बॉलीवुड मूवीस में भी देखा गया।

इजराइल युद्ध में फसी नुसरत भरूचा

इजराइल फिलिस्तीन युद्ध शुरू होने के पहले नुसरत भरूचा अपनी किसी फिल्म की शूटिंग करने के लिए इसराइल गई हुई थी। जिस वक्त नुसरत भरूचा इजराइल में थी इस दौरान इसराइल और फिलिस्तीन का युद्ध शुरू हो गया। दूसरा धर्मशाला ने बताया कि जिस वक्त वह अपने होटल रूम में मौजूद थी उस वक्त उनके कानों में चारों ओर बमबारी की आवाज़ें गूंज रही थी। इसीलिए वह और उनकी टीम होटल के बेसमेंट एरिया में चली गई थी। नुसरत भरूचा ने बताया कि इससे पहले उन्हें कभी इतना डरावना अनुभव नहीं हुआ था। नुसरत भरूचा अगले ही दिन कनेक्टिंग फ्लाइट लेकर भारत वापस आ गई थी।

नुसरत भरूचा ने भारतीय सरकार के बारे में क्या कहा

नुसरत भरूचा जैसे ही भारत लौटी वैसे उनका मुंबई एयरपोर्ट पर ढेर सारे भारतीय पत्रकारों ने घेर लिया। नुसरत भरूचा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड करते हुए बहुत सारी बातों का खुलासा किया। नुसरत भरूचा ने भारतीय सरकार को भी धन्यवाद कहा। उन्होंने वीडियो में बताया कि अब उन्हें एहसास हो रहा है कि अपना भारत देश कितना सुरक्षित है। हम भारत में अपने घरों में कितनी सुरक्षित है इसके लिए मैं भारतीय सरकार को अपना आभार व्यक्त करती हूं।