इस नवरात्रि किसने ने मारी बाजी और कौन रह गया पीछे

Sameer SR
2 Min Read

नवरात्रि पावन पर्व समाप्त हो चुका है और भोजपुरी कलाकारों के काफी सारे नवरात्रि गाने आ चुके हैं। लेकिन भोजपुरी के दो प्रसिद्ध कलाकारों के फैंस उनके गानों के लिए कुछ ज्यादा ही उत्सुक थे। एक तरफ खेसारी लाल यादव के फैंस को उनके नवरात्रि गानों का इंतजार था वहीं दूसरी तरफ पवन सिंह के फैंस भी उनके नवरात्रि गीत के लिए उत्सुक थे।

इस नवरात्रि किसने मारी बाजी

आई चलिए जान लेते हैं कि इस बार नवरात्रि में किस कलाकार ने बाजी मारी। हालांकि यह कोई कंपटीशन तो नहीं है लेकिन फिर भी आप यह जान ले कि किस कलाकार को ज्यादा गाने और व्यू मिले। आइए चलिए जानते हैं।

जहां एक तरफ पवन सिंह नवरात्रि शुरू होते ही एक-एक करके काफी सारे नवरात्रि गाने ला चुके थे। दूसरी तरफ खेसारी लाल यादव को इस बार नवरात्रि में ज्यादा गाना गाने को नहीं मिला। खेसारी लाल यादव को गाना ना मिलने का कारण आप सबको पता ही होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता देगी सितंबर 2025 तक खेसारी लाल यादव केवल ग्लोबल म्यूज़िक जंक्शन के लिए ही गाने गाएंगे और यह फैसला हाई कोर्ट का है। खेसारी लाल यादव के कुछ नवरात्रि गाने आए थे और ज्यादातर गाने खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड चैनल पर ही आए थे क्योंकि वह चैनल ग्लोबल म्यूज़िक जंक्शन से जुड़ा हुआ है।

इन्ही कारणों से खेसारी लाल यादव को कम गाने मिले। जिसकी वजह से पवन सिंह को ज्यादा गाने मिले। ज्यादा गाने गाने से उनके व्यू की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी मिली। आगे जब यूट्यूब का साप्ताहिक चार्ट रिलीज होगा तो पवन सिंह की रैंक पर अच्छा प्रभाव देखने को मिलेगा।