इस भोजपुरी थिएटर ने कराया पवन सिंह Vs खेसारी लाल यादव

Sameer SR
3 Min Read

भोजपुरी की पावर स्टार पवन सिंह और ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के बीच सब कुछ ठीक-ठाक हो चुका है। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हो गया कि इन दोनों के बीच फिर से एक छोटी सी टक्कर हो गई है। पवन और खेसारी की यह टक्कर आपसी नहीं है लेकिन एक थिएटर के द्वारा कराई गई।

एक बार फिर पवन Vs खेसारी

दरअसल पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की दो बहुत ही बेहतरीन फिल्में आपके बीच आने वाली हैं। दोनों ही फिल्में अपने लिए ज्यादा से ज्यादा थिएटर कब्जा करने की कोशिश में लगी हुई है। लेकिन इसी बीच एक थिएटर ने पवन वर्सेस खेसारी का वोट कर दिया।

वाराणसी के थिएटर आनंद मंदिर ने कराया वोट

बनारस में आनंद मंदिर नाम का एक भोजपुरी थिएटर है और इस थिएटर में फिल्मों की अच्छी खासी कमाई हो जाती है। अब उसे थिएटर के पास इस बात को लेकर कंफ्यूजन है कि वह खेसारी लाल यादव की संघर्ष टू लगाएं या पवन सिंह की हर-हर गंगे। वैसे भी दोनों फिल्में एक ही समय पर रिलीज होने वाली हैं तो उसे थिएटर में एक बार में एक ही फिल्म लगा सकती है।

Har Har Gange Vs Sangharsh 2

इस बात का समाधान निकालने के लिए आनंद मंदिर के आयोजकों की तरफ से फेसबुक पर एक पोल डाला गया। इस पोल में जानता वोट कर सकती है कि उसे थिएटर में पवन सिंह की फिल्म लगाई जाए या खेसारी लाल यादव की। आनंद मंदिर थिएटर के फेसबुक पेज पर आप भी जाकर वोट कर सकते हैं।

वैसे तो उस पोल में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की टक्कर कांटे की दिख रही है। लगभग 1 घंटे के भीतर पवन सिंह को लगभग 1400 वोट मिले हैं वहीं खेसारी लाल यादव को लगभग नौ सौ वोट मिले हैं। वैसे इस समय पवन सिंह खेसारी लाल यादव से कुछ आगे दिखाई दे रहे हैं लेकिन अभी फिल्म के रिलीज होने में थोड़ा समय है तो हो सकता है कि आगे चलकर मामला कुछ और हो जाए। लेकिन इस बात की उम्मीद ज्यादा है कि ज्यादा वोट पवन सिंह को ही मिलने वाले हैं।