भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव दोनों के बीच ही गानों को लेकर झड़प बनी रहती है। दोनों ही गायक समय-समय पर अपने गाने रिलीज करते रहते हैं और इसी कारण कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि दोनों कलाकारों के गाने आपस में टकरा जाते हैं।
Pawan Singh Vs Khesari Lal Yadav Songs
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। एक तरफ खेसारी लाल यादव ने अपना गाना रिलीज किया तो उसके अगले ही दिन पवन सिंह ने भी एक अपना बहुत ही सुपरहिट गाना रिलीज कर दिया। खेसारी लाल यादव के गाने का नाम बिहार में होई है जिसमें खेसारी लाल और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है।
वहीं दूसरी तरफ पवन सिंह ने एक हिंदी गाने का रीमेक बनाया है उसे गाने का नाम है तुझे ना देखूं तो चैन। इस गाने में पवन सिंह और कल्पना पटवारी ने अपनी आवाज दी है। भले ही या गाना हिंदी गाने का रीमेक हो लेकिन यह गाना पूरी तरह से हिंदी भाषा में नहीं गाया गया है। पवन सिंह का यह गाना थोड़ा हिंदी और थोड़ा भोजपुरी गाने में बनाया गया है।
लगभग एक ही मौके पर आए दोनो गाने
खेसारी लाल यादव का गाना बिहार में होई को 28 सितंबर के दिन रिलीज किया गया। इसके तुरंत बाद अगले दिन पवन सिंह का गाना तुझे ना देखूं तो चैन यूट्यूब पर आ गया। मिल-जुल कर दोनों ही कलाकारों के गानों को अच्छे खासे व्यू मिले हैं।
अगर व्यू की बात करें तो खेसारी लाल का गाना दो दिन में 4 मिलियन बार देखा गया है। वहीं दूसरी तरफ पवन सिंह का गाना तुझे ना देखूं तो चैन को 4.7 मिलियन बार देखा गया है। इस मामले में पवन सिंह खेसारी लाल यादव से आगे निकल गए हैं। लेकिन अगर लाइक की बात करें तो इतने ही व्यू में खेसारी लाल के गाने को चार लाख लोगो द्वारा लाइक किया गया और पवन सिंह के गाने को केवल दो लाख लाइक मिले। इस मामले में खेसारी लाल पवन सिंह से काफी आगे पहुंच गए हैं।