IPhone को धूल चटाने आ रही है Google Pixel 8 Series, 4 अक्टूबर को होगी लॉन्च

Aman SR
2 Min Read

गूगल पिक्सल एक ऐसा स्मार्टफोन है। जो बड़े-बड़े कंपनी के स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देता है। गूगल कंपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन का निर्माण करती है। इसके फोन ग्राहकों को बहुत ही ज्यादा पसंद आते हैं। गूगल का फोन एक प्रीमियम स्मार्टफोन होता है। जिसको चलाने का अनुभव बहुत ही अच्छा होता है। गूगल अपना स्मार्टफोन साल में केवल एक बार ही लांच करता है। लेकिन फिर भी गूगल के के स्मार्टफोन को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। कैमरे के मामले में यह स्मार्टफोन आईफोन और सैमसंग को कड़ी टक्कर देता है।

4 अक्टूबर को लॉन्च और 5 अक्टूबर से प्री ऑर्डर

गूगल पिक्सल 7 की अपार सफलता के बाद गूगल अपना नया स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 8 की घोषणा कर दी थी। गूगल ने बता दिया है कि गूगल पिक्सल 8 सीरीज को 4 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। गूगल पिक्सल को आप 5 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर प्री ऑर्डर कर सकते हैं। गूगल पिक्सल अपने दो फोन को लांच करेगा गूगल पिक्सल 8 और गूगल पिक्सल 8 प्रो।

Google Pixel 8 Pro का स्पेसिफिकेशन

गूगल पिक्सल 8 प्रो के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात फ्री तो इसमें आपको 6.7 इंच का QHD flat AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। कैमरा की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा का सेटअप 50MP (GN2) OIS 64MP(IMX787) Ultra wide 48MP (GM5) 5x periscope मिलेगा। गूगल पिक्सल 8 प्रो वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित होगा।