IPhone की बत्ती गुल करने आ रही है Samsung Galaxy S23 FE, जानिए कितनी होगी कीमत?

Aman SR
2 Min Read

हर साल की तरह इस बार भी अपने S सीरीज के स्मार्टफोन का फैन एडिशन लॉन्च करने जा रही है। सैमसंग कंपनी इस बार Samsung Galaxy s23 FE को लॉन्च करने जा रही है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। लॉन्च की बात करें तो कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है लेकिन कुछ लीक्स में यह पता चला है यह स्मार्टफोन 2023 के क्वार्टर 4 में रिलीज हो सकती है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने अभी ऑफिशियल तौर पर इसके स्पेसिफिकेशंस को जारी तो नहीं किया है। लेकिन कुछ लीक्स में इसके स्पेसिफिकेशंस बाहर निकाल कर आए हैं।

Samsung Galaxy S23 FE का स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy s23 FE के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसका डिस्प्ले आपको 6.3इंच का FHD OLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का हो सकता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 पर आधारित होगा। इसकी बैटरी 4370mAh की हो सकती है। कैमरा की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा का सेटअप मिलेगा जो क्रमशः 50MP 12MP 8MP इस प्रकार से हो सकता है। सेल्फी कैमरा इसका 10 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसका रैम 8GB का हो सकता है और इंटरनल स्टोरेज 128GB, 256GB, 512GB का होगा और इसमें आपको इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर मिलेगा। Video Credit: Cybo Tech

Samsung Galaxy S23 FE की कीमत?

कंपनी ने अभी तक Samsung Galaxy s23 FE की कीमत जारी तो नहीं की है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स मैं इसकी कीमत का खुलासा किया गया है। अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि 128GB वाले वेरिएंट की कीमत ₹54,999 हो सकी है और 256GB वाले वेरिएंट की कीमत ₹59,999 हो सकती है।