India Vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले शाहीन अफरीदी का बड़ा बयान, लेंगे 5 विकेट

Mahir SR
2 Min Read

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चुका है। हर दिन हमको कोई ना कोई धमाकेदार मैच जरूर देखने को मिल रहा है। आज 14 अक्टूबर को इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। ऐसे में लोगों को इस मैच का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है।

भारत पाकिस्तान मैच के बारे में

भारत और पाकिस्तान जब भी आपस में मैच खेलते हैं हमें बहुत ही कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। पिछले कुछ समय से पाकिस्तान टीम ने भी भारतीय टीम के सामने कड़ी तक कर दी है। अभी तक पाकिस्तान टीम भारत को वर्ल्ड कप में एक भी बार मैच नहीं हर पाई है। पाकिस्तान भारत वर्ल्ड कप में 7 मैच खेल चुके हैं। इन 7 मैच को भारतीय टीम ने ही जीता है। आज यह दोनों टीम वर्ल्ड कप में आठवीं बार भिड़ेंगी।

शाहीन अफरीदी का बड़ा बयान

भारत और पाकिस्तान मैच से पहले पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है। एक इंटरव्यू में शहीन अफ़रीदी से पूछा गया कि वह भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के बारे में क्या सोच रहे हैं। ऐसे में उन्होंने कहा कि वह भारत के खिलाफ इस मैच में 5 विकेट लेने वाले हैं। शहीन अफ़रीदी ने मैच से पहले यह बड़ा बयान दे दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या शहीन अफ़रीदी भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 5 विकेट ले पाते हैं या फिर नहीं।

भारतीय बल्लेबाजो को परेशान करते हैं शाहीन

शाहीन अफरीदी एक लेफ्ट हैंड गेंदबाज है। भारतीय बल्लेबाजों को लेफ्ट हैंड गेंदबाज खेलने में बहुत ही ज्यादा दिक्कत आती है। बहुत सारे भारतीय बल्लेबाज लेफ्ट हैंड गेंदबाज के सामने संघर्ष करते हुए नजर आते हैं। ऐसे में पहले भी शहीन अफ़रीदी ने भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया है। ऐसे में शाहीन अफरीदी के इस बयान के बाद यह देखना रोमांचक होगा कि भारतीय बल्लेबाज उनका किस प्रकार जवाब देते हैं।