भारत-वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में ईशान किशन ने ऋषभ पंत पर एक बड़ी बात बोल दी। दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम मैच की तीसरी इनिंग और अपनी पारी की दूसरी इनिंग में जब बैटिंग करने उतरी तब भारतीय टीम ने काफी तेजी से रन बनाए भारत की तरफ से यशस्वी जयसवाल रोहित शर्मा और ईशान किशन ने अर्धशतकीय पारी खेली और इन तीनों ही बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए ऐसे में इशान किशन द्वारा बनाया गया यह अच्छे तक उनके टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक था। और उनको इस प्रकार की बैटिंग करते हुए देख लोगों को ऋषभ पंत की याद आ गई।
ईशान किशन ने ऋषभ पंत पर क्या बोला?
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट में पहला अर्धशतक लगाने के बाद ईशान किशन इंटरव्यू देने के लिए आए तब उन्होंने ऋषभ पंत के बारे में एक बड़ा बयान दिया। जब उनसे इंटरव्यू में यह पूछा गया कि उन्होंने इतनी शानदार बल्लेबाजी कैसे की तब उन्होंने इसका श्रेय ऋषभ पंत को दिया। उन्होंने कहा इस दौरे से पहले मैं नेशनल क्रिकेट एकेडमी में तैयारी कर रहा था जहां पर ऋषभ पंत भी मेरे साथ थे। और उन्होंने मुझे बैटिंग की काफी सारी टिप्स दी। और हम दोनों अंडर-19 समय से साथ में क्रिकेट खेल रहे हैं जिसकी वजह से वह मेरी बल्लेबाजी को अच्छी तरीके से जानते हैं। और उनके द्वारा दी गई थी अपने मुझे बहुत फायदा दिया जिसकी वजह से मैंने यह अर्धशतक बनाया है।
ऋषभ पंत के बारे में
31 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत का गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया था। इस एक्सीडेंट के दौरान ऋषभ पंत को बहुत अधिक चोट आई थी। जिसकी वजह से वह काफी लंबे समय से क्रिकेट से दूर है। अभी वह अपनी सेहत पर काम कर रहे हैं और अब 7 महीने बाद वह काफी हद तक ठीक हो चुके हैं। इसीलिए अब उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी मिल ले जाया गया है। जहां पर उन्होंने बैटिंग और विकेट कीपिंग करनी शुरू कर दी है। ऐसा कहा जा रहा है कि ऋषभ पंत इस साल के अंत तक फिर से क्रिकेट खेलने लगेंगे।