IND Vs PAK: क्या नहीं होगा भारत और पाकिस्तान का मैच, पूरे दिन बारिश होने की आशंका

Mahir SR
3 Min Read

एशिया कप 2023 शुरू हो चुका है। ऐसे में एशिया कप का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने बहुत शानदार बैटिंग की और 151 रन बनाए। जिसकी बदौलत पाकिस्तानी टीम ने एशिया कप के पहले मैच में नेपाल को बहुत आसानी से 238 रनों से मैच हरा दिया। ऐसे में सभी लोग 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन ऐसी खबरें निकलकर आ रही है। कि जिस दिन भारी और पाकिस्तान का मैच है। उस दिन बहुत भारी बारिश की आशंका है।

भारत और पाकिस्तान के मैच के बारे में

सभी क्रिकेट फैन भारत और पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतजार करते हैं। क्योंकि जब भी यह दोनों टीमें आपस में टकराती है। हमको बहुत ही शानदार मैच देखने को मिलता है। और भारत और पाकिस्तान के मैच साल भर में एक या दो बार ही देखने को मिलते हैं। जिसकी वजह से जब भी यह दोनों टीम में आपस में खेलती हैं तब लाखों की संख्या में लोग इन्हें मैदान में देखने आते हैं। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट में बहुत पुरानी राइवलरी रही है। और इन दोनों टीमों का मैच देखने में बहुत आकर्षक भी होता है।

क्या नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान एशिया कप का मैच खेलने वाले हैं। यह मैच श्रीलंका के कैंडी शहर में खेला जाना है। सभी लोग भारत और पाकिस्तान के इस मैच को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुक है। लेकिन सभी के लिए दुख भरी खबर यह है। भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला कैंडी में खेला जाएगा और जिस दिन भारत और पाकिस्तान का मैच है उसे दिन कैंडी शहर में 90% बरसात के असर है। ऐसे में दो सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना मुश्किल लग रहा है। और अगर मैच होगा भी तो वह 50 ओवरों का नहीं होगा और कम ओवर का खेला जाएगा।